Menu Close

बांग्लादेश : हिन्दू छात्रों के विरोध के आगे झुका चुनाव आयोग, सरस्वती पूजा के दिन होनेवाले मतदान का दिन बदला

चुनाव आयोग ने शनिवार को राजधानी ढाका के अपने मुख्यालय में मुख्य चुनाव आयुक्त के एम नुरुल हुदा की अध्यक्षता में एक आपातकालीन बैठक के बाद कहा कि, आयोग अब 30 जनवरी के बजाय 1 फरवरी को मतदान लेगा ।

ढाका के उत्तर और दक्षिण नगर निगमों के लिए निर्वाचन अधिकारियों के साथ चुनाव आयुक्तों ने आपात बैठक में भाग लिया।

हुडा ने नए मतदान नए दिन करने की घोषणा करने से ठीक पहले, शिक्षा मंत्री दीपू मोनी ने कहा कि, सरकार ने एसएससी और समकक्ष परीक्षाओं को 1 फरवरी से 3 फरवरी तक स्थगित करने का फैसला किया है। रविवार को एक नया परीक्षा कार्यक्रम घोषित किया जाएगा।

बता दें कि, ढाका विश्वविद्यालय के छात्रों के एक समूह ने सरस्वती पूजा के दिन चुनाव लिए जाने के चुनाव आयोग के “सांप्रदायिक” निर्णय के विरोध में भूख हडताल की थी, जबकि बांग्लादेश में हिंदुओं के एक मंच ने धमकी दी कि, यदि सरस्वती पूजा के दिन चुनाव होता है तो वे चुनाव का बहिष्कार करेंगे।

सत्ताधारी अवामी लीग और विपक्षी बीएनपी दोनों ने भी कहा कि, उन्हें तारीख बदलने में कोई आपत्ति नहीं है।

कुलपति एम डी अख्तरुज्जमां और बांग्लादेश छत्र लीग, डीयूएससीयू और बांग्लादेश हिंदू, बौद्ध, क्रिश्चियन एकता काउंसिल के नेताओं सहित कई शिक्षक भी प्रदर्शनकारियों के साथ एकजुटता व्यक्त करने के लिए प्रदर्शनस्थल पर आए, कई प्रदर्शनकारी भुखमरी के कारण बीमार पड गए।

चुनाव आयोग की घोषणा के बाद वीसी अख्तरुज्जमां राजू मेमोरियल स्कल्पचर में पहुंचे, जहां छात्रों ने भूख हड़ताल की। प्रदर्शनकारियों ने उनके भूख हडताल को तोडने के लिए उन्हें फलों का रस देने की पेशकश करते हुए खुशी मनाई।


१७ जनवरी

बांग्लादेश : सरस्वती पूजा के दिन चुनाव लिए जाने के विरूद्ध हिन्दुओं का ढाका में विरोध प्रदर्शन

भारत में अल्पसंख्यकों के त्यौहारों को देखकर ही चुनाव लेने के लिए सेक्युलर नेता चुनाव आयोग पर दबाव डालते है । इसके विपरित बांग्लादेश में हिन्दुओं की मांगों पर ध्यान नहीं दिया जाता तथा वहां के इस्लामी राजनेता भी ध्यान नहीं देते ।  – सम्पादक, हिन्दुजागृति

नई दिल्ली : बांग्लादेश की राजधानी ढाका में मां सरस्वती की पूजा को लेकर हिन्दुओं द्वारा विरोध प्रदर्शन हो रहा है। ढाका विश्वविद्यालय के छात्रों ने ढाका के सबसे व्यस्त क्षेत्र शाहबाग की सड़कों पर विरोध प्रदर्शन शुरू किया। दरअसल ढाका में 30 जनवरी को दो नगर निगमों में चुनाव होने हैं और उसी दिन सरस्वती पूजा भी है। बांग्लादेश के हिन्दू नागरिक 30 जनवरी को होने वाले नगर निगम चुनावों की तारीख बदले की मांग कर रहे हैं। बांग्लादेश में सरस्वती पूजा बड़े धूम-धाम से मनाई जाती है। ढाका विश्वविद्यालय के छात्र न्यायालय के आदेश के खिलाफ सडकों पर उतर आए हैं।

चुनाव और सरस्वती पूजा एक ही दिन पर हैं, जिसकी वजह से हिन्दू समुदाय के लोगों ने चुनाव की तारीख बदलने की अपील की थी, जिसे ढाका उच्च न्यायालय ने खारिज कर दिया। न्यायालय के इसी निर्णय से नाराज लोग ढाका के शाहबाग क्षेत्र में प्रदर्शन कर रहे हैं। इन लोगों की मांग है कि, दोनों निगमों की चुनाव तारीख बदली जाए।

उच्च न्यायालय के आदेश को लेकर लोगों में गुस्सा है, याचिका खारिज होने के बाद कुछ ही देर में ढाका के सबसे व्यस्त चौराहे पर हिन्दू समुदाय इकट्ठा हो गए। प्रदर्शनकारियों ने चुनाव आयोग को तारीख बदलने के अल्टीमेटम के साथ साथ आयोग का घेराव करने की बात कही है। दरअसल हिन्दू समुदाय का कहना है कि 30 तारीख को चुनाव की वजह से स्कूल में वोटिंग बूथ बनाए गए हैं, जिसकी वजह से सरस्वती पूजा में रुकावट होगी।

स्त्रोत : जी न्यूज

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *