Menu Close

हिन्दू लडकियों के अपहरण पर भारत ने पाकिस्तानी उच्चायोग को जताया कडा विरोध

  • पाकिस्तान में हिन्दुओं पर हर दिन हो रहे अत्याचार के बाद भी हमारे भारत में वामपंथी तथा सेक्युलरवादी CAA का विरोध कर रहे है !
  • पाकिस्तान के नरम रवैये के लिए भारत को इसका कठोर प्रत्युत्तर देना चाहिए, ऐसी राष्ट्रप्रेमियों की मांग है ! – सम्पादक, हिन्दुजागृति

बाहरी मामलों के मंत्रालय ने हिंदू अल्पसंख्यक समुदाय की नाबालिग लड़कियों के अपहरण के हालिया मामलों पर पाकिस्तान उच्चायोग के एक वरिष्ठ अधिकारी को शुक्रवार को तलब किया।

पहचान न जाहिर करने की शर्त पर एक व्यक्ति ने बताया कि पाकिस्तानी अधिकारी को इस तरह की घटनाओं को लेकर भारत की “गंभीर चिंताओं” के बारे में बताया गया था। रिपोर्ट के अनुसार दो नाबालिग शांति मेघवाड और सरमी मेघवाड का 14 जनवरी के अपहरण हो गया था। दोनों पाकिस्तान के सिंध प्रांत  के थरपारकर जिले के उमर गांव की रहने वाली हैं जहां हिंदू आबादी बहुत अधिक है।

दूसरी घटना एक अन्य हिंदू लड़की महक की है जिसका जकोबाबाद जिले से 15 जनवरी को अपहरण कर लिया गया। व्यक्ति ने बताया कि भारतीय नागरिक समाज द्वारा अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय की लड़कियों के साथ होने वाली अपराधों पर चिंता जताई जा रही है। इस बारे में पाकिस्तान को जानकारी दी गई है। इस सब की कड़ी निंदा की जा रही है और भारत ने उन लड़कियों कि जल्द अपने परिवार वाले के पास वापसी की मांग की है। बता दें कि हाल के दिनों में भारत  पाकिस्तान में हिंदू महिलाओं के कथित अपहरण और जबरन शादी पर तलब कर चुका है।

भारत सरकार की चेतावनी के बाद पाक ने जताई चिंता

पाकिस्‍तान की ओर से कहा गया है कि उनकी ओर से ऐसी कोशिश की जाएगी कि आगे ऐसी घटना न हो।

स्त्रोत : जागरण

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *