|
बेंगलुरु – बुधवार सुबह करीब 10.45 बजे बेंगलुरु के मल्लेश्वरम इलाके में बीजेपी दफ्तर ‘जगन्नाथ भवन’ के नजदीक ब्लास्ट हुआ है। ब्लास्ट मारुति ओमनी में हुआ है। धमाके के चलते तीन गाड़ियां तबाह हो गईं और एक शख्स की मौत हो गई है। धमाके की चपेट में आने से 4 लोग जख्मी हुए हैं।
दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं। पूरे इलाके को घेर दिया गया है। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन का आखिरी दिन आज है। इस वजह से धमाके के समय बीजेपी दफ्तर के बाहर काफी भीड़भाड़ थी।
यह धमाका कोई आतंकी कार्रवाई है या मारुति ओमनी वैन में लगे सिलेंडर में विस्फोट के चलते हुआ, यह अभी साफ नहीं है। लेकिन कुछ प्रत्यक्षदर्शी कहते हैं कि धमाका काफी जोरदार था और इसकी आवाज तीन किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। सोमवार को बोस्टन में हुए आतंकी धमाके के बाद मंगलवार को खुफिया ब्यूरो ने मुंबई में आतंकी हमले का अलर्ट जारी किया था। इसमें आईपीएल के मैचों को भी निशाना बनाने की बात कही गई थी।
धमाके की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड तुरंत मौके पर पहुंची और कार में लगी आग बुझाई। धमाके के बाद पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं और जांच कर रहे हैं। मौके पर डॉग स्क्वायड पहुंच गया है और वहां खड़ी दूसरी गाड़ियों की जांच की जा रही है। फायर ब्रिगेड ने धमाके की जगह पहुंचने पर पाबंदी लगा दी है।
स्त्रोत : दैनिक भास्कर .कॉम