Menu Close

बंगाल : असामाजिक तत्त्वोंद्वारा मां काली की मूर्ति की तोडफोड, ८ वीं बार मंदिर में चोरी का प्रयास

क्या मीडिया, पत्रकार और उदार बुद्धिजीवी इस पर बोलेंगे?

पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में अराजक तत्वों द्वारा शिव शक्ति काली मंदिर की मूर्तियों को तोड़ने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक अज्ञात बदमाश मंदिर में चोरी करने के लिए आए थे, मगर चोरी में नाकाम होने के बाद उन्होंने मंदिर की मूर्तियों को छिन्न-भिन्न कर दिया। इस घटना से इलाके के लोगों में काफी रोष है।

अपराधी जेवर चुराने की नीयत से मंदिर में घुसे थे। बताया जा रहा है कि मंंदिर में आठवीं बार चोरी की कोशिश की गई है। इससे पहले भी सात बार बदमाशों ने मंदिर में चोरी करने का प्रयास किया था। मंगलवार (जनवरी 21, 2019) को हुई वारदात की सूचना मिलने पर न्यू जलपाईगुड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुँची। हालाँकि, पुलिस को भी लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। फिलहाल पुलिस 5 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

पूरे मामले का खुलासा मंगलवार सुबह पुजारी के मंदिर पहुँचने पर हुआ। रोज की तरह सोमवार रात को पुजारी मंदिर बंद कर चले गए थे। मंगलवार सुबह जब मंदिर का दरवाजा खोला गया तो नजारा देखकर हक्के-बक्के रह गए। इसके बाद चोरी की खबर पूरे इलाके में फैल गई और लोगों का आक्रोश बढ़ गया। आशंका जताई जा रही है कि चोर माँ काली की मूर्ति से जेवर चुराने के लिए आए होंगे और दरवाजा बंद होने की वजह से उन लोगों ने किसी लाठी या डंडे के सहारे उन जेवरों को निकालने का प्रयास किया होगा। इसी दौरान मूर्ति गिर कर टूट गई होगी। इसके बाद चोर वहाँ से फरार हो गए।

लोगों को पुलिस से भी इस बात की नाराजगी है कि 7 बार चोरी का प्रयास करने के बाद भी अभी तक आरोपितों को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इससे पहले की चोरी को लेकर भी शिकायत दर्ज कराई गई है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

स्त्रोत : OpIndia

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *