भोपाल (मध्यप्रदेश) – साधकों की साधना में वृद्धी हों तथा उन्हें धर्मजागृति विषय में जानकारी मिलें, इस उद्देश्य से यहां ४ एवं ५ जनवरी के दिन हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से ‘धर्मप्रसार एवं साधनावृद्धी शिबिर’ आयोजित किया गया था । इस शिबिर में हिन्दू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय मार्गदर्शक सद्गुरु (डॉ.) चारुदत्त पिंगळे इन्होंने शिबिरार्थींयों को साधना के विषय में, तो हिन्दू जनजागृति समिति के मध्यप्रदेश समन्वयक श्री. आनंद जाखोटिया इन्होंने ‘स्वभावदोष तथा अहं निर्मूलन, साथ ही गुणवृद्धी करने हेतु आवश्यक प्रयास’ या विषय पर मार्गदर्शन किया । समाज को साधना सीखाने हेतु तथा धर्मशिक्षा देने हेतु विविध उपक्रम लेने के संदर्भ में इस शिबिर में चर्चा की गई । इस शिबिर का भोपाल तथा इंदूर के शिबिरार्थींयों ने लाभ लिया ।