यवतमाल : यवतमाल में हिंदू जनजागृति समिति की ओर से १४ जनवरी के दिन दत्त चौक में राष्ट्रीय हिंदू आंदोलन किया गया । इस समय ‘आंध्रप्रदेश सरकारने मकरसंक्रांति पर बस की दरो में की गई वृद्धि तुरंत पीछे ले’ ऐसी मांग की गई । साथ ही कश्मिरी हिंदु्ओं का शीघ्रतासे पुनर्वसन करने की मांग केंद्र सराकर से की गई । इस विषय के निवेदनाें पर हस्ताक्षर लेकर यवतमाल में जिलाधिकारीयों को निवेदन दिया गया । आंदोलन के समय निवेदन पर हस्ताक्षर करने हेतु मार्गपर युवा-युवतियों की भीड एकत्रित हुई थी ।
‘आंध्रप्रदेश सरकारने मकरसंक्रांतीच्या निमित्ताने केलेली बस भाडेवाढ त्वरित रहित करावी !’
Tags : Atrocities on Kashmiri HindusHindu Janajagruti SamitiHindu Rashtra Jagruti Andolanहिन्दुओं की समस्या