चैत्र शुक्ल ७ , कलियुग वर्ष ५११५
हिंदुओ, इस यशके प्रति भगवान श्रीकृष्णके चरणोंमें कृतज्ञता व्यक्त करें !
हिंदुत्वनिष्ठोंद्वारा किए गए संगठित विरोधके कारण रामायणके विषयमें अनादर की गई ‘नौटंकी साला’ चलचित्रसे निकाली गई ।
भाजपाके नगरसेवक श्री. संजय अग्रवालके नेतृत्वमें यहांके हिंदुत्वनिष्ठोंद्वारा पत्रकार परिषद आयोजित की गई तथा जनपद अधिकारियोंको निवेदन देकर इस चलचित्रसे अनादर रोकनेका प्रयास किया गया । उसपर कार्यवाही न होनेके कारण सर्व हिंदुत्वनिष्ठ पुनः जनपद अधिकारियोंको मिलने हेतु गए। जनपद अधिकारियोंद्वारा चलचित्रगृहके मालिकको बुलाया गया । उस समय उनके साथ हुई बैठकमें चलचित्र देखकर आपत्तिजनक प्रसंग एवं संवाद निकालनेका निश्चित हो गया था। चलचित्र देखकर हिंदुत्वनिष्ठोंद्वारा एवं पत्रकारोंद्वारा चलचित्रगृहके मालिकको आपत्तिजनक भाग निकालनेके लिए सूचित किया गया । तदनुसार ई-ओरबीट, बिीग सिनेमा, प्रिया इन तीनों चलचित्रोंमें आपत्तिजनक भाग निकाला गया ।
इस आंदोलनमें श्री.संजय अग्रवाल, आधुनिक वैद्य अविनाश चौधरी, विहिंपके जनपद अध्यक्ष श्री. विजय शर्मा, बजरंग दलके श्री. विपिीन गुप्ता, श्री संपद्रायके श्री. महेंद्र देशमुख, सनातन संस्थाके श्री. गिरीष कोमेरवार, हिंदू जनजागृति समितिके श्री. किरण दुसे, हिंदुदू धर्माभिमानी सर्वश्री विनय शर्मा, दिनेश साबू आदियोंके साथ सेंसैकडों धर्माभिमानी सम्मिलित हुए थे ।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात