Menu Close

पाकिस्तान में हिंदू युवती का मंडप से अपहरण, जबरन इस्लाम कबूल कराकर किया विवाह

  • पाकिस्तान में हिंदू युवती के धर्म परिवर्तन का एक और मामला
  • विवाह समारोह से युवती का किया गया अपहरण

साल 2020 पाकिस्तान में हिंदू समुदाय के लिए कठिनाइयों का साल बन गया है। वहां जबरन अपहरण, धर्म परिवर्तन और मुस्लिम पुरुषों से शादी आए दिनों की बात हो गई है। कराची से करीब २१५ किलोमीटर दूर मटियारी जिले में स्थित हाला शहर में हिंदू युवती के धर्मपरिवर्तन और जबरन शादी का एक और मामला सामने आया है। युवती का स्थानीय पुलिस अधिकारियों की देखरेख में हमलावरों ने विवाह समारोह से अपहरण किया और फिर जबरन इस्लाम कबूल करवाकर एक मुस्लिम व्यक्ति से उसकी शादी कर दी गई।

हिंदू युवक से होना था विवाह

24 वर्षीय भारती बाई की सिंध प्रांत के हाला शहर में एक हिंदू युवक से शादी होनी थी। हालांकि, पहले ही कुछ जिहादी हमलवारों ने समारोह स्थल पर पहुंच युवती का अहपरण किया। युवती भारती बाई के पिता किशोर दास ने कहा कि, उनकी बेटी का विवाह समारोह चल रहा था, तभी शाहरुख गुल के नाम का अपहरणकर्ता, पुलिस अधिकारियों और कई अन्य लोगों के साथ आया और दिन के उजाले में बेटी को ले गया। बाद में भारती के इस्लाम धर्म में परिवर्तन और शाहरुख गुल से शादी के दस्तावेज के साथ एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई।

वहीं, समाचार एजेंसी आईएएनएस के अनुसार, पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है कि पाकिस्तान के सिंध प्रांत के शहर हाला में रविवार को पुलिस ने एक हिंदू युवती को उसकी शादी के दिन बरामद करने का दावा करते हुए न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे आश्रय गृह भेज दिया गया।

रिपोर्ट में कहा गया कि, कराची में धर्म परिवर्तन कर एक मुस्लिम युवक से प्रेम विवाह करने वाली बुशरा उर्फ भारती बाई को पुलिस ने हाला में बरामद कर अदालत में पेश किया। रिपोर्ट में कहा गया है कि, बैंक कर्मचारी भारती बाई ने दो महीने पहले मुसलमान होकर शाहरुख मेमन नाम के एक इंजीनियर से कराची के जामिया बिनोरिया में निकाह कर लिया और अपना नाम बुशरा रख लिया। रिपोर्ट में दावा किया गया कि, नौकरी के दौरान दोनों में प्रेम हो गया और दोनों ने शादी करने का निर्णय लिया।

घरवालों से शादी की बात छिपाई

रिपोर्ट के मुताबिक, बाद में बुशरा उर्फ भारती बाई अपने घर लौटी और उसने शादी की बात छिपाई। उसके माता-पिता ने एक हिंदू लड़के से उसकी शादी तय कर दी। आज (रविवार को) उसकी इस लड़के से शादी होनी थी। इसी बीच पुलिस अदालत के आदेश पर उसके घर पहुंची और उसे अपने साथ ले जाकर अदालत में पेश किया। रिपोर्ट में कहा गया है कि बुशरा ने अदालत से कहा कि उसने शाहरुख से स्वेच्छा से शादी की है, जबकि शाहरुख ने निकाहनामा पेश किया। मामले में हिंदू और मुसलमान समुदाय के प्रतिनिधियों के हस्तक्षेप के कारण अदालत ने लडकी को सोमवार तक के लिए आश्रय गृह भेज दिया।

स्थानीय प्रशासन और सरकार मदद करती है

वहीं, दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने पाकिस्तान मीडिया की कुछ क्लिप जारी की हैं और अपने एक बयान का वीडियो भी जारी किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि पाकिस्तान में कराची के हाला शहर से एक हिंदू लड़की भारती को शादी के मंडप से शाहरुख नाम का एक पाकिस्तानी युवक अपने दोस्तों के साथ मिलकर किडनैप करके ले गया और उसके बाद जबरन उसका धर्म बदलकर उससे निकाह कर लिया।

मनजिंदर सिंह सिरसा ने आरोप लगाया है कि, पाकिस्तान का स्थानीय प्रशासन और सरकार भी इस तरह के मामलों में आरोपी युवकों की मदद करती है और भारती के केस में भी उसके इस्लाम कबूलने और निकाह करने के दस्तावेज एक महीने पुराने बनाकर दिखा दिए गए। मनजिंदर सिंह सिरसा ने आरोप लगाया कि पिछले 75 दिनों में 53 हिंदू और सिख अल्पसंख्यक लडकियों के नाम सामने आ चुके हैं, जिनके साथ जबरन धर्म परिवर्तन कर निकाह पाकिस्तान में किया गया है।

स्त्रोत : आज तक

 

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *