Menu Close

पाकिस्‍तान : धर्मांधों ने हिंदू मंदिर पर आक्रमण कर देवी की मूर्ति को तोडा

(यह चित्र किसी की भावना को आहत करने हेतु नहीं अपितु केवल जानकारी हेतु प्रसिद्ध किया है ।)

इस्‍लामाबाद – पाकिस्‍तान में हिंदू अल्‍पसंख्‍यकों का उत्‍पीडन निरंतर जारी है। पाकिस्तान के सिंध प्रांत में एक हिंदू मंदिर को निशाना बनाया गया। यहां जिहादियों ने मंदिर में तोडफोड की और मूर्तियों को नुकसान पहुंचाया तथा धार्मिक ग्रंथ भी नष्ट कर दिये।। इसके पूर्व सिंध में ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर कुछ कट्टपंथी समूहों ने पत्‍थरबाजी की थी। इसके अलावा सिंध प्रांत में हिंदू लडकियों के अपहरण और जबरन धर्म परिवर्तन की खबरें भी आती रही है।

मूर्ति पर काला रंग फेका

पाकिस्तानी पत्रकार नायला इनायत ने दावा किया है कि, सिंध में माता रानी भातियानी के मंदिर में तोडफोड की गई है। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर यहां की चार तस्वीरें भी शेयर की है। इसमें देखा जा सकता है कि, किसी ने मूर्ति पर काला रंग डाल दिया इसके अलावा तोड़फोड़ भी की गई है। साथ ही मंदिर को भी तोड़ने की कोशिक की गई है।

इमरान सरकार के तमाम आश्‍वासन के बावजूद पाकिस्तान में हिंदू और अन्य धर्म स्थलों को नुकसान पहुंचाने का क्रम नहीं रूक रहा है। पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री कश्‍मीर को लेकर भारत सरकार पर निशाना साधते रहे हैं। उन्‍होंने कई दफे यह आरोप लगाया है कि भारत में अल्‍पसंख्‍यकों के खिलाफ उत्‍पीडन हो रहा है। जबकि खुद उनके देश में अल्पसंख्यकों के साथ उत्पीडन की खबरें कम होती नहीं दिख रही हैं। कुछ दिन पहले ही ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हुई पत्थरबाजी की निंदा पूरी दुनिया में हुई थी। अब इससे पहले सितंबर महीने में भी सिंध में ही एक और हिंदू मंदिर में कट्टरपंथियों ने तोड़फोड़ की थी।

सोशल मीडिया पर भी इसका भारी विरोध हो रहा है…

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *