Menu Close

पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार के विरोध में ट्विटर पर टॉप ट्रेंड बना #MinoritiesInDangerInPak

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद से मांग करनेवाला #WakeUp_UNHRC हॅशटॅग भी चौथे स्थान पर

पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार की घटनाएं दिन-ब-दिन बढती जा रही है । वहां हिन्दू, सिख, ईसाई समुदायों के लडकियों का खुलेआम अपहरण कर उनका जबरन इस्लाम में धर्म परिवर्तन किया जा रहा है । साथ ही मंदिर, गुरुद्वारा जैसे धार्मिक स्थलों पर आक्रमण हो रहे है । हाल ही में सिखों के ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर पथराव की घटना सामने आई है ।

आज पाकिस्तानी में अल्पसंख्यक समुदाय डर के वातावरण मे जी रहा है । लेकिन पाकिस्तान सरकार, मानवाधिकार संगठन इन अत्याचारों के विरोध में कोइ आवाज नहीं उठा रहा है । सब चुप्पी साधे हुए है । यदि ऐसी ही स्थिती रही तो कुछ ही सालों में पाकिस्तान से अल्पसंख्यकों का अस्तित्व ही खत्म हो जाएगा ।

कल ही पाकिस्तान में एक हिन्दू युवती का अपहरण कर उसका इस्लाम में परिवर्तन करने का साथ ही हिन्दू मंदिर पर आक्रमण पर मूर्तियों को तोडने की घटना सामने आइ । इसे लेकर ही आज ट्विटर पर सुबह #MinoritiesInDangerInPak यह हॅशटॅग ट्रेंड हुआ । ट्रेंड होनेपर कुछ ही मिनटो में वह शीर्ष स्थान पर था।

इसके साथ ही संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद वालों को इन अत्याचारों के विरोध में कदम उठाने की मांग करनेवाला #WakeUP_UNHRC यह हॅशटॅग भी ट्रेंड हुआ । इस ट्रेंड में ३० हजार से अधिक ट्विट्स किए गए ।

धर्मप्रेमी हिन्दुओं द्वारा किए गए कुछ ट्विट्स…

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *