इस प्रकार हर जगह हिन्दुओं ने जागृत रहकर इस ‘आर्थिक जिहाद´का षड्यंत्र विफल करें !
कागल (कोल्हापूर) – यहां के श्रीशिवप्रतिष्ठान हिंदुस्थान के धारकरी श्री. दशरथ वाघराळकर कागल औद्योगिक वसाहत में कोल्ड्रींक्स तथा बेकरी उत्पाद बेचते है । श्री. वाघराळकर इन्हें हिंदुत्वनिष्ठ श्री. युवराज माने की ओर से ‘हलाल’ मार्क हाेनेवाले उत्पादन के विषय में जानकारी मिली । इसलिए श्री. वाघराळकर ने उनके पास होनेवाले उत्पादन की जांच की तो उन्हें ‘बन्सीराम’ आस्थापन के ‘क्रंचिप्स’ उत्पादन पर ‘हलाल’का मार्क दिखाई दिया । इसके बाद उन्होंने संबंधित उत्पादन भेजनेवाले विक्रेता को (‘डिलर’को) फोन कर उत्पादन वे अब आगे नहीं खरीदेंगे तथा जो अभी उनके पास बचे है वो भी वापिस लेकर जाने के लिए कहा ।
इसके साथ ही श्री. वाघराळकरजी ने उनके समव्यावसायिक मित्र को भी फोन कर यह उत्पाद न बेचें ऐसे कहा । (‘हलाल’ मार्क होनेवाले उत्पादन के विषय में जानकारी देनेवाले श्री. युवराज माने तथा जानकारी मिलनेपर यह उत्पाद न बेचने का निर्णय लेनेवाले श्री. दशरथ वाघराळकर का अभिनंदन ! – संपादक)
१. हिंदुत्वनिष्ठ श्री. युवराज माने हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से होनेवाले उपक्रम में सहभागी होते है । २७ जनवरी के दिन नांगनूर (जिला बेलगांव) में हुई हिंदू राष्ट्र-जागृति सभे को भी वे उपस्थित थे । इस सभा में उन्हें ‘हलाल’ मार्क होनेवाले उत्पादोंद्वारा भारत का इस्लामीकरण की ओर मार्गक्रमण कैसे शुरु है, यह ध्यान में आया । इस सभा में उन्हें इस संदर्भ में विस्तृत जानकारी देनेवाला लेख २६ जनवरी का दैनिक सनातन प्रभात में मिला ।
२. श्री. माने इन्हों ने श्री. वाघराळकरजी के साथ प्रत्यक्ष भेंट कर जानकारी बताते हुए उस संदर्भ में वेबसाइट पर होनेवाली अधिक जानकारी भी भेजी ।