पौष अमावस्या / पौष शुक्ल पक्ष प्रतिपदा, कलियुग वर्ष ५११६
बगदाद – चरमपंथी आतंकवादी गुट आईएसआईएल ने पूर्वी इराक़ के दियाला प्रांत के अवासीय क्षेत्रों से पानी की सप्लाई काट कर वहां के लोगों को एक बड़े संकट में डाल दिया है।
सुमरिया समाचार एजेंसी के अनुसार इराक़ी संसद में दियाला प्रांत के प्रतिनिधि फ़रात तमीमी ने अपने बयान में कहा है कि आईएसआईएल ने बाक़ूबा क्षेत्र के पूर्व में स्थित अलरूज़ नदी के पानी को बंद कर दिया है, जिसके कारण डेढ़ लाख से अधिक बलदरूज़ शहर और उसके आसपास के लोग मानविय आपदा का सामना कर रहे हैं।
तमीमी ने कहा है कि यह चौथा दिन है कि आईएसआईएल ने रूज़ नदी के पानी को बलदरूज़ और उसके आसपास के क्षेत्रों के लिए बाक़ूबा से ३० किमी दूर स्थित मुख्य सप्लाई को ही काट दिया है, जिसके कारण आम जनता के साथ साथ किसानों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
इराक़ी सांसद ने बलदरूज़ और हुमूमा शहर की स्वतंत्रता के लिए बड़े पैमाने पर सैन्य कार्रवाई की मांग की है।
दियाला प्रांत के अलएबारा की क्षेत्रीय परिषद ने भी शुक्रवार के दिन इस प्रांत के क़बीलों से अपील की है कि आईएसआईएल के नियंत्रण वाले क्षेत्रों की आज़ादी के लिए एकजुट हो जाएं।
इराक़ के राष्ट्रपति ने अपने देश के नागरिकों से आतंकवाद के ख़िलाफ़ लड़ाई में एकजुट होने का आहवान किया है।
इराक़ी राष्ट्रपति फ़ुवाद मासूम ने शनिवार को एक बयान जारी करके कहा कि इराक़ में आतंकवाद को पराजित करने और उसे जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए देश के समस्त समुदायों में एकता एवं सहयोग ज़रूरी है।
मासूम ने कहा कि इराक़ी नागरिक चरमपंथी गुटों के ख़िलाफ़ अपनी जंग जारी रखेंगे कि जो इस्लाम के वास्तविक मूल्यों को नुक़सान पुहंचा रहे हैं।
याद रहे कि इराक़ और सीरिया में तकफ़ीरी आतंकवादी गुट आईएसआईएल इस्लाम के नाम पर निर्दोष लोगों का नरसंहार कर रहा है। इस गुट को अमरीका समेत कुछ अरब देशों का समर्थन प्राप्त है।
स्त्रोत : Sachtime.com