Menu Close

इस्लाम कबूल करने का दबाव बनाने पर पाकिस्तान क्रिकेटर दानिश कनेरिया का उत्तर – ‘हिंदू ही रहूंगा’

इस्लामी राष्ट्रा में हिन्दुओं की दुर्दशा !

भारत में किसी मुस्लिम खिलाडी को हिन्दू होने का आवाहन किए कभी सुना है ? यदि ऐसा किया होता, तो सेक्युलवादियों ने हिन्दुओं को ‘तालिबानी’ करार देकर ‘भारत को हिन्दू राष्ट्र करने का प्रयास हो रहा है’, ऐसा आवाज उठाया होता ! – सम्पादक, हिन्दुजागृति

पाकिस्तान के पूर्व लेग स्पिनर दानिश कनेरिया एक बार फिर सुर्खियों में हैं। 39 साल के कनेरिया सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं। इस दौरान एक महिला प्रशंसक ने उनसे इस्लाम कबूल कर लेने की अपील की थी। उसने कहा कि, इस्लाम के बिना जीवन कुछ भी नहीं है।

ट्विटर पर #AskDanish सेशन के दौरान कनेरिया ने अपनी उस प्रशंसक को जवाब देने में देर नहीं लगाई और लिखा कि आपकी तरह कई ने यह कोशिश की, लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिली।

दरअसल, आमना गुल नाम की यूजर ने दानिश कनेरिया को लिखा- ‘आप इस्लाम कबूल कर लीजिए। इस्लाम सबकुछ है। मैं जानती हूं कि इस्लाम के बिना जीवन कुछ भी नहीं है। आपकी जिंदगी मौत जैसी है। आप इस्लाम कबूल कर लीजिए’

कनेरिया ने झट जवाब दिया, ‘आपकी तरह कई लोगों ने मेरे धर्म को बदलने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हुए।’

इतना ही नहीं, दानिश कनेरिया ने एक यूजर को जवाब दिया- ‘हिंदू होने पर गर्व है’।

तभी एक यूजर ने कनेरिया से पूछ ही लिया कि क्या आप पाकिस्तान में सुरक्षित महसूस नहीं करते।।? कनेरिया ने जवाब दिया- ‘मैं यहां बिल्कुल सेफ हूं। मैंने कहा था कि कुछ लोगों ने कोशिश की थी। शब्दों के साथ न खेलें।’

गौरतलब है कि दानिश कनेरिया पिछले साल दिसंबर में अचानक चर्चा में आए थे, जब पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने दावा किया था कि कुछ पाकिस्तानी क्रिकेटर कनेरिया के साथ खाना खाने से भी हिचकते थे क्योंकि वह हिंदू है। हालांकि बाद में अख्तर ने साफ किया है कि कनेरिया के संबंध में दिए गए उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया गया।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *