लखनऊ में एक बार फिर से हिंदूवादी नेता को निशाना बनाया गया है। विश्व हिन्दू महासभा के अध्यक्ष रंजीत बच्चन की बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी। बीते साल लखनऊ में ही हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी की हत्या कर दी गई थी। रंजीत बच्चन की हत्या तब की गई, जब वे हजरतगंज इलाक़े में सुबह की सैर के लिए निकले थे।
रंजीत बच्चन की हत्या रविवार (फरवरी 2, 2020) को तब हुई, जब वो मॉर्निंग वाक के लिए निकले थे। पुलिस ने डेड बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। बाइक पर सवार अपराधियों ने बच्चन के सिर में गोली मारी। घटनास्थल पर पहुँची पुलिस जाँच में लगी हुई है। मौके पर पुलिस कमिश्नर सहित कई कई बड़े अधिकारी मौजूद हैं। ये घटना सुबह साढ़े 6 बजे के क़रीब हुई। जब रंजीत बच्चन के सिर पर गोली मारी गई, तब वो ग्लोब पार्क से निकल रहे थे।
मूल रूप से गोरखपुर के रहने वाले रंजीत बच्चन हजरतगंज इलाके की ओसीआर बिल्डिंग के बी ब्लॉक में रहते थे। इस घटना में उनके भाई भी घायल हो गए हैं। उनके हाथ में गोली लगी है। उनका इलाज ट्रामा सेंटर में किया जा रहा है। जहाँ ये घटना हुई है वह यूपी की राजधानी के व्यस्ततम इलाक़ों में से एक है। ताबड़तोड़ गोलीबारी से शहर में दहशत का माहौल पैदा हो गया है। लोगों का ये भी कहना है कि हिंदूवादी नेताओं को निशाना बनाया जा रहा है।
अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि रंजीत बच्चन के सिर में कितनी गोलियां लगी हैं। वो अपने संगठन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम भी करते थे। अपराधी उन्हें मार कर मौके से फरार हो गए। बता दें कि पिछले साल हिन्दू समाज पार्टी के अध्यक्ष कमलेश तिवारी की हत्या कर दी गई थी। उन पर चाकुओं से ताबड़तोड़ वार किया गया था और गोली भी मारी गई थी।
हिंदुत्वनिष्ठ नेताओं को निशाना बनाया जा रहा है – अखिल भारतीय हिन्दू महासभा का आरोप
अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने आरोप लगाया कि, हिंदू नेताओं को निशाना बनाया जा रहा है। विश्व हिंदू महासभा के नेता रंजीत बच्चन की हत्या के बाद अखिल भारतीय हिंदू महासभा का यह बयान सामने आया है।
अखिल भारतीय हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राजीव कुमार आशीष ने कहा, ‘हिंदू नेताओं को निशाना बनाया जा रहा है। पहले हमारे प्रदेश अध्यक्ष रहे हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी को मारा गया और अब हमारे दूसरे प्रदेश अध्यक्ष रहे रंजीत बच्चन की हत्या कर दी गई। सुरक्षा की मांग के बावजूद सरकार हमको सुरक्षा नहीं दे रही है।’
राजीव कुमार ने कहा, ‘रंजीत बच्चन हमारे प्रदेश अध्यक्ष रहे हैं। फिलहाल वो कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष थे, लेकिन इन्होंने अलग संगठन विश्व हिंदू महासभा भी बना रखी थी। हर कोई अपने तरीके से समाज में काम करता है और यही वजह है कि उन्होंने एक अलग संगठन भी बनाया था, लेकिन हमारे भी संगठन के पदाधिकारी थे।’