Menu Close

ऑस्ट्रेलियन ओपन विजेता नोवाक जोकोविच ने कहा, ‘शाकाहार, योग और ध्यान ने मुझे शिखर पर पहुंचाया’

हमारे प्राचीन ऋषीमुनियों ने बताया हुआ शाकाहार तथा योगा का महत्त्व इससे ध्यान में आता है ! – सम्पादक, हिन्दुजागृति

आठवां ऑस्ट्रेलियाई ओपन खिताब जीतकर महानतम टेनिस खिलाड़ियों की जमात में शामिल होने वाले नोवाक जोकोविच ने इस शानदार फॉर्म का श्रेय शाकाहार, योग और ध्यान को दिया है। युद्ध की विभीषिका झेलने वाले बेलग्राद में पैदा हुए सर्बिया के इस टेनिस स्टार ने सूखे स्वीमिंग पूल में अभ्यास करके टेनिस का ककहरा सीखा। अब रिकॉर्ड १४ करोड डॉलर ईनामी राशि के साथ मोंटे कार्लो में महल सरीखे घर में रहते हैं।

कुछ ऐसा है जोकोविच की दिनचर्या

जोकोविच की दिनचर्या अनूठी और अनुकरणीय है। वह सूर्योदय से पहले अपने परिवार के साथ उठ जाते हैं, सूर्योदय देखते हैं और उसके बाद परिवार को गले लगाते हैं। साथ में गाते हैं और योग करते हैं।

साथ ही २ बच्चों के पिता जोकोविच पूरी तरह से शाकाहारी हैं। नेटफ्लिक्स की डॉक्यूमेंट्री ‘द गेम चेंजर्स में उन्होंने कहा, ”उम्मीद है कि मैं दूसरे खिलाड़ियों को शाकाहार अपनाने के लिए प्रेरित कर सकूंगा।”

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *