Menu Close

हिंदुओंद्वारा विरोध करनेके पश्चात देवताओंके अश्लील चित्र संकेतस्थलसे हटाए !

चैत्र शुक्ल ७ , कलियुग वर्ष ५११५

हिंदुओंद्वारा विरोध करनेके पश्चात अमेरिकाके चित्रकारद्वारा रेखांकित भगवान श्रीराम एवं हनुमानजीका अश्लील छायाचित्र संकेतस्थलसे हटाया गया !

हिंदुओ, इस सफलताके लिए भगवान श्रीकृष्णके चरणोंमें कृतज्ञता व्यक्त करें !

वाशिंगटन – अमेरिकाके ‘एटलांटिक वर्क्स गैलरी’ कलादाल नके संकेतस्थलपर प्रभु श्रीराम एवं हनुमानजीकासमलिंगी संबंध  दर्शानेवालाछायाचित्र प्रदर्शित किया गया था । हिंदुओंकी धार्मिक भावनाओंको आहत करनेवाले इसछायाचित्रके विषयमें हिंदुओंद्वारा तीव्र शब्दोंमें निषेध व्यक्त करनेके पश्चात यह अश्लील छायाचित्र संकेतस्थलसे हटाया गया । शेला होर्विट्ज नामक चित्रकारने यह अश्लील चित्र रेखांकित किया है । अपने छायाचित्रका वर्णन करते हुए उन्होंने कहा कि प्रयोगशालमें दर्शाया गया बंदर  हिंदुओंके भगवान हनुमान हैं । इस बंदरकी भगवान  श्रीरामसे भेंट होती है । उसका भगवान श्रीरामपर प्रेम है । इसी  प्रेमवश उसने महासागरका अलौकिक रूपसे उल्लंघन किया था । भयकी अपेक्षा प्रेम अधिक शक्तिशाली होता है  यह उसने दिखाया । इस  छायाचित्रके माध्यमस हिंदुओंके देवी-देवताओंका अनादर किया गया है । अभिव्यकित स्वातंत्र्यके नामपर हिंदुओंके देवी-  देवताओंका अश्लील चित्र  रेखांकित कर हिंदू धर्मका अनादर करनेवाले चित्रकार शेला  होर्विट्ज एवं उनके अश्लील चित्रको प्रकाशित करनेवाले अमेरिकाके कलादालनका धर्माभिमानी हिंदुओंने  निषेध किया था । हिंदू जनजागृति समितिके संकेतस्थलपर इस विषयमें समाचार प्रकाशित किया गया था । उसके अनुसार कुछ धर्माभिमानी हिंदुओंने  चित्रकार शेला होर्विट्जको पत्र भेजकर हिंदू देवताओंका यह अश्लील चित्र संकेतस्थल से हटानेकी मांग की थी । चित्रकार शेला होर्विट्जने यह  चित्र संकेतस्थलसे हटा दिया  है तथा हिंदुओंकी धार्मिक भावनाएं आहत होनेके विषयमें क्षमायाचना की है ।

स्त्रोत :दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *