Menu Close

पाकिस्तानी नेता ने हिंदू विरोधी पोस्टर के लिए मांगी क्षमा

पाकिस्तान में सत्तारूढ पार्टी के एक नेता का हिंदू विरोधी पोस्टर विवादों में है। जब सोशल मीडिया पर पोस्टर की आलोचना होने लगी तो उन्होंने माफी मांग ली।

पाकिस्तान में आयोजित किए गए ‘कश्मीर एकता दिवस’ के मौके पर सत्ताधारी पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के लाहौर के महासचिव मियां अकरम उस्मान का एक हिंदू विरोधी पोस्टर लगाया गया था, जिसपर ‘हिन्दू बात से नहीं लात से मानता है’ यह बात लिखी गई थी ।

यह पोस्टर जब सोशल मीडिया में वायरल हुआ और इसकी आलोचना होने लगी तो ट्विटर पर गलती मानते हुए मिआं अकरम ने गलती मानते हुए लिखा, ”प्रिंटर पर गलती से मोदी के बदले हिन्दू लिखा गया था। मैं दोनों देशों के उन हिन्दुओं से माफी मांगता हूं जो शांतिपूर्वक रह रहे हैं। ”


६ फरवरी

‘हिन्दू बात से नहीं लात से मानता है’ – पीटीआई नेता मो. उस्मान का जिन्ना की तस्वीर के साथ भडकाऊ पोस्टर वायरल

सोशल मीडिया पर अक्सर हिन्दू-घृणा से भरे हुए पोस्टर और नारे खूब देखे जाते हैं। शाहीन बाग में भी हिन्दू विरोध और इस्लामी नारों के जरिए सरकार का विरोध किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही ट्वीट खूब शेयर किया जा रहा है, जिसमें हिन्दुओं को सबक सिखाने का संदेश देता हुआ एक पोस्टर देखा जा सकता है। यह पोस्टर उर्दू भाषा में लिखा गया है।

आरिफ आजाकिया, जो कि एक मानवाधिकार कार्यकर्ता (उनके ट्विटर अकाउंट से मिली जानकारी के अनुसार) हैं, ने इस पोस्टर का अनुवाद करते हुए लिखा है- “हिन्दू बात से नहीं, लात से मानता है। मियाँ मोहम्मद अकरम उस्मान, जनरल सेक्रेटरी PTI, लाहौर डिवीजन।” मियाँ मोहम्मद अकरम उस्मान ने इस पोस्टर में मुहम्मद अली जिन्ना और पकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की तस्वीर लगाई है। इसके साथ ही, पोस्टर में भारत के झंडे तिरंगा को भी दिखाया गया है, जिस पर ‘क्रॉस’ का निशान लगाया गया है।

पाकिस्तान में हिन्दुओं की स्थिति और मानवाधिकारों पर अक्सर सवाल उठाए जाते रहे हैं। यही नहीं, हाल ही में भारत में भी नागरिकता कानून विरोधी प्रदर्शनों में ‘जिन्ना वाली आजादी‘ जैसे नारे भी सुने गए हैं। ऐसे में पाकिस्तान में PTI (पाकिस्तान तहरीक ए इन्साफ) पार्टी के इस नेता का यह हिन्दू विरोधी पोस्टर देखा जाना अपने आप में यह सबित करने के लिए काफी है कि पाकिस्तान में हिन्दुओं के साथ किस तरह का बर्ताव किया जाता रहा है।

स्त्रोत : OpIndia

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *