कोलकाता पुलिस का हिन्दुद्वेष !
ममता बॅनर्जी के राज में पुलिस को बाइबिल और कुरान बांटने पर कोई आपत्ति नही थी, तो फिर केवल हिन्दुओं को ही हनुमान चालिसा बांटने से क्यों रोका गया ? क्या यही है इनका धर्मनिरपेक्षतावाद ? – सम्पादक, हिन्दुजागृति
कोलकाता – पश्चिम बंगाल की राजधानी में चल रहे अंतरराष्ट्रीय कोलकाता पुस्तक मेले में पुलिस ने हनुमान चालीसा बांट रहे विहिंप (VHP) कार्यकर्ताओं को रोक दिया। पुलिस ने इन कार्यकर्ताओं को कुछ देर के लिए हनुमान चालीसा नहीं बांटने के लिए कहा, जिसके बाद वहां मौजूद छात्रों और कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध किया। इस दौरान वहां जमकर नारेबाजी भी हई।
दरअसल रविवार को 44वें इंटरनेशनल कोलकाता बुक फेयर का आखिरी दिन था। इस दौरान कुछ विहिंप कार्यकर्ता वहां आने वाले लोगों को मुफ्त में हनुमान चालीसा बांट रहे थे।
इस पर पुलिस ने कुछ समय के लिए विहिप के कार्यकर्ताओं को हनुमान चालीसा बांटने के लिए मना किया। जब यह बात वहां मौजूद कुछ छात्रों को मिली तो उन्होंने विहिंप कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर इसका विरोध किया।
Kolkata: Police Stop VHP From Handing Out Hanuman Chalisa; Later Allow After They Ask Why Bible, Quran Are Being Distributedhttps://t.co/zMB7TMiLId
— Swarajya (@SwarajyaMag) February 10, 2020
पुलिस ने बताया कि, धार्मिक किताब बांटने पर इसलिए रोक लगाई कि इससे वहां आने वाले लोग आवेश में आ सकते थे, जिससे कानून व्यवस्था बिगड सकती थी। हालांकि बाद में विहिप के कार्यकर्ताओं को किताब बांटने की अनुमति दे दी गई थी।
वहीं एक विहिंप कार्यकर्ता ने बताया कि शुरू से ही इसको लेकर काफी तनाव था, लेकिन जब हमने इसका विरोध किया, तो इसके बाद पुलिस ने अपना रुख नरम किया और हमने पुस्तक बांटना जारी रखा।
कार्यकर्ता ने कहा कि, हम पुलिस से जानना चाहते थे कि जब दूसरे धर्म के लोग कुरान और बाइबिल बांट सकते हैं तो हनुमान चालीसा से क्या परेशानी है ?
इस मेले में इस बार करीब 600 स्टॉल लगाए गए, जिनमें से करीब 200 स्टॉल लिटिल मैगजीन और विदेशी प्रकाशकों के थे।
स्त्रोत : टीवी ९