Menu Close

सीएए एवं एन्.आर्.सी. के समर्थन में महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश, तमिलनाडु तथा कर्नाटक में हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों का आंदोलन

१. चेन्नई

सीएए एवं एन्.आर्.सी. के समर्थन में हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों का आंदोलन

हिन्दू जनजागृति समिति का सहभाग

आंदोलन करते हुए हिन्दुत्वनिष्ठ और साथ में सनातन की पू. (श्रीमती) उमा रविचंद्रनजी

चेन्नई (तमिलनाडू) : यहां १६ फरवरी को नागरिकता संशोधन कानून एवं राष्ट्रीय नागरिकता पंजीकरण के समर्थन में हिन्दू संगठन भारत हिन्दू मुन्नानी के प्रमुख श्री. आर्.डी. प्रभु के नेतृत्व में आंदोलन किया गया। इस आंदोलन में हिन्दू मक्कल मुन्नानी, हिन्दू सत्य सेना, अखिल भारतीय हिन्दू महासभा, हनुमान सेना, हिन्दू जनजागृति समिति आदि संगठनों के कार्यकर्ता सहभागी थे। साथ ही सनातन संस्था की संत पू. (श्रीमती) उमा रविचंद्रनजी की भी वंदनीय उपस्थिति रही। इस समय कुछ स्थानीय समाचारवाहिनियों ने इन कानूनों के संदर्भ में पू. (श्रीमती) उमा रविचंद्रनजी की भूमिका जान ली।

धार्मिक विद्वेष फैलने के नाम पर अंतिम क्षण में आंदोलन की अनुमति अस्वीकार करनेवाला पुलिस प्रशासन !

देहली के शाहीन बाग में धर्मांधोंद्वारा पिछले ६५ दिनों से बिना अनुमति के आंदोलन चलाया जा रहा है। वहां भारतविरोधी घोषणाएं भी की जा रही हैं, बंदूकें दिखाई जा रही है और इस आंदोलन के कारण सामान्य लोगों को असुविधा हो रही है; फिर भी पुलिस प्रशासन उन पर कोई कार्रवाई नहीं करता, इसे एक आश्‍चर्य ही कहना पडेगा !

इस आंदोलन के लिए पुलिस प्रशासन ने पहले अनुमति दी थी; परंतु अंतिम क्षणों में इस आंदोलन के कारण धार्मिक विद्वेष उत्पन्न होने की संभावना का कारण बताते हुए अनुमति अस्वीकार की ! इसके लिए पुलिस प्रशासन ने यह कारण दिया कि, जिस स्थान पर यह आंदोलन होनेवाला था, वह भूमि मुसलमान व्यक्ति की है। अंततः भारत हिन्दू मुन्नानी के कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधिकारियों से चर्चा की और तब पुलिस प्रशासन के बहुत अल्प समय के लिए और छोटे से स्थान पर आंदोलन की अनुमति दी गई।

२. बेंगलुरु

CAA के विरुद्ध झूठा प्रचार करनेवालों की NIA द्वारा जांच की जाए – बेंगलुरू के आंदोलन में हिन्दुत्वनिष्ठों की मांग

प्रसारमाध्यमों के सामने आंदोलन की भूमिका रखते हुए श्री. मोहन गौडा

बेंगलुरू : नागरिकता संशोधन विधि के कारण भारतीय मुसलमानों की नागरिकतापर कोई संकट न होते हुए भी इस विधि के कारण भारतीय मुसलमानों को देश से निकाल दिया जाएगा, यह झूठा प्रचार कर देश की विधि-व्यवस्था को बिगाडा जा रहा है । इस विधि के विरुद्ध देशभर में आंदोलन चलाने के लिए पॉप्युलर फ्रंट ऑफ इंडिया ने १२० कोटि रुपए खर्च किए हैं । यह अंतरराष्ट्रीय विषय होने से इसकी एन्.आई.ए. से जांच कर देशद्रोही शक्तियोंपर लगाम लगाई जानी चाहिए । हिन्दू जनजागृति समिति के कर्नाटक राज्य प्रवक्ता श्री. मोहन गौडा ने यह मांग की । हाल ही में यहां के मैसुरू बैंक सर्कल के पास हिन्दू जनजागृति समिति, श्रीराम सेना आदि हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों की ओर से किए गए आंदोलन में वे ऐसा बोल रहे थे । इस आंदोलन में श्रीराम सेना के बेंगलुरू अध्यक्ष श्री. चंद्रशेखर, केसरी युवपडे (भगवा युवक दल) के श्री. सुशांत पुजारी, आजाद सेना के श्री. सुभाषसहित सैकडों कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

इसके संदर्भ में बेंगलुरू के जिलाधिकारी के माध्यम से केंद्र एवं राज्य सरकारों को ज्ञापन प्रस्तुत किए गए ।

३. कोल्हापुर (महाराष्ट्र)

देशहित के लिए बनाई गई विधियों का हमने समर्थन नहीं किया, तो हम अपने ही देश में विस्थापित बन जाएंगे ! – महेश जाधव, अध्यक्ष, पश्‍चिम महाराष्ट्र देवस्थान व्यवस्थापन समिति

आंदोलन में बोलते हुए श्री. महेश जाधव

कोल्हापुर : देशहित के लिए बनाई गई विधियों का हमने समर्थन नहीं किया, तो आनेवाले समय में हम अपने ही देश में विस्थापित बन जाएंगे । सर्वोच्च संसद द्वारा बहुमत से पारित विधियां पारित किए जाने के पश्‍चात भी उनका विरोध करनेवालों के विरुद्ध अपराध प्रविष्ट किए जाने चाहिएं । इसके लिए विविध व्यायामशालाएं और युवक मंडलों में जाकर उद्बोधन करना आवश्यक है । पश्‍चिम महाराष्ट्र देवस्थान व्यवस्थापन समिति के अध्यक्ष श्री. महेश जाधव ने ऐसा प्रतिपादित किया । १७ फरवरी को यहां के छत्रपति शिवाजी महाराज चौकपर आयोजित राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन में वे ऐसा बोल रहे थे ।

जिलाधिकारी कार्यालय में अपर सचिव संतोष कणसे को ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए धर्मप्रेमी

हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. आदित्य शास्त्री ने आंदोलन का सूत्रसंचालन किया । इस अवसरपर हिन्दू जनजागृति समिति के कोल्हापुर जनपद समन्वयक श्री. किरण दुसे और सनातन संस्था की श्रीमती प्रीती पवार ने भी मनोगत व्यक्त किया । आंदोलन के पश्‍चात जिलाधिकारी कार्यालय में अपर सचिव संतोष कणसे को ज्ञापन प्रस्तुत किया गया ।

४. वर्धा में राष्ट्रीय हिंदू आंदोलन तथा ज्ञापन प्रस्तुति

आंदोलन में सम्मिलित धर्मप्रेमी
वर्धा में उपजिलाधिकारी श्री. सुनील कोरडे (बाइ ओर) को निवेदन देते हुए धर्मप्रेमी

५. राजुरा (जिला चंद्रपूर), गडचिरोेली में सरकार को ज्ञापन प्रस्तुत

गडचिरोली में निवेदन स्वीकारते हुए उपजिल्हा चुनाव अधिकारी श्रीमती कल्पना निलठुबे
निवेदन स्वीकारते हुए राजुरा (जिल्हा चंद्रपूर) के तहसीलदार डॉ. रवींद्र होळी

६. वाराणसी (उत्तरप्रदेश) में राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन !

वाराणसी (उत्तर प्रदेश) : हिन्दू जनजागृति समिति एवं अन्य हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों ने २६ फरवरी को यहां के शास्त्रीघाट एवं वरुणापुलपर देहली में नागरिकता संशोधन विधि के विरुद्ध हिंसा फैलानेवाले संगठनों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन किया । इस अवसरपर जिहादी संगठन पॉप्युलर फ्रंट ऑफ इंडियापर प्रतिबंध लगाने की मांग की गई । इस संगठन के द्वारा ही यह हिंसा फैलाई जाने का दावा किया जा रहा है । इस अवसरपर समस्त संगठनों की ओर से केंद्रीय गृहमंत्री के नाम से जिलाधिकारी रणविजय सिंह को ज्ञापन प्रस्तुत किया गया । इस आंदोलन में हिन्दू युवा वाहिनी के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री. मनीष पांडे, केंद्रीय पूजा समिति के अध्यक्ष तथा वाराणसी न्याय मंच व्यापार मंडल के अध्यक्ष श्री. तिलकराज मिश्रा, ‘इंडिया विथ विजडम’के अध्यक्ष अधिवक्ता कमलेशचंद्र त्रिपाठी, अधिवक्ता विकास श्रीवास्तव तथा हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. राजन केसरीसहित अन्य हिन्दुत्वनिष्ठ उपस्थित थे ।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *