Menu Close

सोलापुर में ‘हलाल सर्टिफिकेट’ इस विषय पर जागृति हेतु उद्योगपति एवं व्यापारियों के साथ बैठक

आतंकवाद को बढावा देनेवाली ‘हलाल अर्थव्यवस्था’ तोड डालें – श्री. मनोज खाडये, कोंकण, पश्‍चिम महाराष्ट्र एवं गुजरात राज्य समन्वयक, हिन्दू जनजागृति समिति

सोलापुर : आज के समय में इस्लामी अर्थव्यवस्था हलाल सर्टिफिकेट (प्रमाणपत्र) का आग्रह रख कर उसे उद्योगपतियों को लेने के लिए बाध्य बना रही है; परंतु आनेवाले समय में यही इस्लामी अर्थव्यवस्था हलाल सर्टिफिकेट के माध्यम से बडी मात्रा में धनसंचय कर मुसलमानों को बिनाव्याज का ऋण देगी और उससे मुसलमानों को हिन्दू उद्योगपतियों की अपेक्षा मुसलमानों को अल्प भाव में उत्पादन उपलब्ध करा कर हिन्दुओं के उद्योगों के बंद कर देगी। इस हलाल सर्टिफिकेट के माध्यम से हिन्दू उद्योगपतियों के लिए एक बडा संकट खडा होने की संभावना को अस्वीकार नहीं किया जा सकता !

साथ ही हलाल सर्टिफिकेट देनेवाली जमियत-उलेमा-ए-इस्लाम संगठन ने विविध आतंकी आक्रमणों की घटनाओं के आरोपियों को विधिजन्य सहायता उपलब्ध कराई है और यह संगठन लगभग ७०० आरोपियों के पक्ष में अभियोग लड रही है। अतः आतंकवाद को बल देनेवाली इस अर्थव्यवस्था को तोड डालने की आवश्यकता है। हिन्दू जनजागृति समिति के गुजरात राज्य, पश्‍चिम महाराष्ट्र एवं कोंकण विभाग के समन्वयक श्री. मनोज खाडये ने ऐसा आवाहन किया। ५ फरवरी को यहां के सुशील रसिक सभागृह में ‘हलाल सर्टिफिकेट’ इस विषय पर आयोजित उद्योगपतियों की बैठक में वे बोल रहे थे। इस अवसर पर हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. राजन बुणगे, श्री. दत्तात्रय पिसे, साथ ही सनातन संस्था के श्री. हिरालाल तिवारी भी उपस्थित थे।

बैठक में मार्गदर्शन का लाभ लेते हुए व्यापारी, उद्योगपति एवं मान्यवर

इस बैठक में वस्त्रोद्योग, मूर्तिकार, विविध क्षेत्रों के थोक (होलसेल) एवं रिटेल क्षेत्र के व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधि, पार्षद, बडे मंदिरों के पुजारी, लेखापाल, कर सलाहकार, उद्योगपति, निर्माण व्यावसायी, औद्योगिक संगठनों के अध्यक्ष एवं पत्रकारोंसहित विविध आर्थिक क्षेत्रों में कार्यरत अनेक मान्यवर उपस्थित थे। इस अवसर पर सनातन निर्मित अध्यात्म एवं आयुर्वेद इन विषयों पर आधारित ग्रंथप्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया था।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *