रामनाथ (अलिबाग, जनपद रायगढ, महाराष्ट्र) में धर्मप्रेमी अधिवक्ताओं के लिए मार्गदर्शन
रामनाथ : नित्य जीवन में हमें अनेक समस्याओं का सामना करना पडता है । समाज के व्यक्तियों की न्यायालयीन समस्या का समाधान निकालने हेतु न्यायालय में अपने पक्षकार का पक्ष स्थिरता और अध्ययनपूर्वक रखने हेतु साधना का बल होना आवश्यक है । कुलदेवता की उपासना और नामजप करने से हमारी व्यावहारिक और आध्यात्मिक उन्नति होती है । हिन्दू जनजागृति समिति के वैद्य उदय धुरी ने ऐसा प्रतिपादित किया । हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से यहां धर्मप्रेमी अधिवक्ताओं के लिए आयोजित ‘आनंदमय जीवना हेतु साधना’ विषयपर मार्गदर्शन करते हुए वे ऐसा बोल रहे थे ।
क्षणिकाएं
१. मार्गदर्शन के पश्चात अधिवक्ताओं की शंकाओं का निराकरण किया गया ।
२. सभी ने ‘हम आज से ही नामजप करना आरंभ करेंगे’, ऐसा कहा ।
३. एक अधिवक्ता ने कहा कि यह विषय अधिकाधिक अधिवक्ताओंतक पहुंचना चाहिए ।