चैत्र शुक्ल ८ , कलियुग वर्ष ५११५
पाकिस्तान से आए हिंदू बच्चों के लिए हिंदी क्लास के बाद अब संस्कृत का कोर्स भी शुरू किया जाएगा। पाकिस्तान के मदरसों में तालिम लेने से डरने वाले बच्चों में हिंदी और संस्कृत सीखने की खासी ललक है।
इन बच्चों के लिए संस्कृत भारती की ओर से तीन माह का संस्कृत कोर्स नई दिल्ली के अंबेडकर कॉलोनी बिजवासन में शुरू किया जाएगा। यहां इन बच्चों को हिंदी पढ़ाने-लिखाने का काम शुरू हो चुका है।
सभी बच्चे नवरात्र के मौके पर मंदिरों में पूजा-अर्चना करने भी पहुंच रहे हैं। बिना भय के मंदिरों में होती पूजा-अर्चना बच्चों के लिए कौतूहल बनी हुई है।
ये बच्चे बताते हैं कि पाकिस्तान के स्कूलों में पढ़ने के लिए जाते समय कट्टरपंथियों से डर लगता था। कई लोग अपने बच्चों को डर के मारे स्कूल नहीं भेजते थे।
विश्व हिंदू परिषद के मीडिया प्रमुख विनोद बंसल ने बताया कि सभी पाकिस्तानी हिंदू अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा दिलाना चाहते हैं। विभिन्न संगठनों के सहयोग से सभी बच्चों को बेहतर शिक्षा मुहैया कराई जाएगी।
पाकिस्तानी बच्चियों का किया पूजन
इससे पहले अष्टमी के मौके पर पाकिस्तानी हिंदू बच्चियों का कन्या पूजन किया गया। इन कन्याओं को भोजन कराने के साथ ही दक्षिणा भी दी गई। सभी कन्याओं ने इस मौके पर पाकिस्तान न लौटने की शपथ ली।
स्त्रोत : अमरउजाला