हिन्दू युवा सेना तथा हिन्दू जनजागृति समिति ने दर्ज की थी शिकायत
दक्षिण गोवा के बाणावली में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ़ आयोजित रैली में हिंदुओं की धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में गोवा की क्राइम ब्रांच ने कॉन्ग्रेस नेता रामकृष्ण जालमी को गिरफ्तार किया। जालमी पर आरोप लगा कि उन्होंने भगवान परशुराम का नाम लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की ।
इस रैली में उन्होंने कहा, ‘परशुराम एक ग्रीक थे। और उसने तीर चलाकर गोवा नहीं बनाया। मूल जनजातियों ने मेहनत से गोवा का निर्माण हुआ है।’
बता दें कि, बाणावली यह भगवान परशुराम जी की भूमि माना जाती है !
Crime branch arrests Ramkrishna Jalmi for derogatory remarks against Hindu god https://t.co/zALUDlGDu2
— TOI Cities (@TOICitiesNews) March 1, 2020
टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में क्राइम ब्रांच के एसपी पंकज कुमार सिंह ने कहा कि उन्हें जालमी के ख़िलाफ़ मापुसा के हिंदू युवा सेना ने शिकायत दर्ज कराई थी। जिन्होंने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि जालमी ने भगवान परशुराम पर अभद्र टिप्पणी की। पुलिस के मुताबिक, उन्होंने शिकायत के आधार पर कॉन्ग्रेस नेता को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही उनपर IPC की धारा 259A और 153 A के तहत मामला दर्ज हुआ है।
भगवान परशुराम, भगवान विष्णु के छठे अवतार हैं और हिंदू समुदाय में पूजनीय है। जालमी ने भगवान परशुराम को आतंकी और बलात्कारी बताया। जिससे हिंदू समुदाय के सदस्यों में गुस्सा व्याप्त है।
गौरतलब है कि, हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने के अतिरिक्त हेट स्पीच के कारण होने वाली किसी भी घटना को रोकने के लिए हिंदू सेना ने जालमी के ख़िलाफ़ जल्द से जल्द कार्यवाही करने की मांग की। साथ ही शिकायत में इस बात का भी उल्लेख किया कि, इस वाकये के कारण हिंदू समुदाय को बहुत पीड़ा हुई है और इस भाषण के ख़िलाफ वो अलग-अलग मंच से अपना गुस्सा व्यक्त कर रहे हैं। इसलिए किसी भी साम्प्रदायिक तनाव को रोकने के लिए एफआईआर जरूर दर्ज होनी चाहिए।
इस बीच, जलमी के विरूद्ध हिन्दू जनजागृति समिति के आठ सदस्यों द्वारा भी एक शिकायत दर्ज की गई। फोंडा के पुलिस निरीक्षक मोहन गावडे ने कहा कि, शिकायत को कोलवा पुलिस स्टेशन में स्थानांतरित कर दिया जाएगा, क्योंकि बेनौलिम, जहां बैठक हुई थी, कोलवा पुलिस क्षेत्राधिकार के तहत आता है ।
स्त्रोत : OpIndia