Update
हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से विधायक महेश लांडगे को ज्ञापन प्रस्तुत
मुंबई : हिन्दू जनजागृति समिति के महाराष्ट्र एवं छत्तीसगढ राज्यों के संगठक श्री. सुनील घनवट, समिति के महाराष्ट्र राज्य प्रवक्ता श्री. अरविंद पानसरे एवं श्री. सतीश सोनार ने भाजपा विधायक श्री. महेश लांडगे से हाल ही में विधानभवन में भेंट की । मंत्रालय कर्मचारियों को छत्रपति शिवाजी महाराज के सैनिकों की वेशभूषा देने से मराठा सैनिकों का अनादर होने के तथा इमारतों के कोनों में देवताओं के टाईल्स लगाने से उनका अनादर न हो; इसके लिए गृहनिर्माण संस्थाओं की विधि में उचित बदलाव करने की मांग करनेवाला ज्ञापन श्री. लांडगे को सौंपा गया । इस अवसरपर श्री. लांडगे ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा ध्यान में लाए गए विषय मन को छू लेनेवाले हैं; इसलिए मैं इन विषयों की ओर गंभीरता से ध्यान दूंगा ।
सार्वजनिक स्थानोंपर होनेवाला देवताओं का अनादर रोकने हेतु वर्षाकालीन अधिवेशन में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के माध्यम से विषय रखेंगे ! – राहुल पाटिल, विधायक, शिवसेना
मुंबई : सार्वजनिक स्थानोंपर स्थित इमारतों की सीढीयां, संरक्षक दीवारों, कोने, साथ ही अन्य स्थानपर कोई ना थूंके और कचरा न फेंके; इसके लिए देवी-देवताओं और धार्मिक प्रतीकोंवाले टाईल्स लगाने से देवताओं का अनादर होकर उससे करोडों हिन्दुओं की धार्मिक भावनाएं आहत होती हैं । अतः इस विषय की ओर तुरंत ध्यान दिया जाए, इस मांग को लेकर हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से शिवसेना विधायक श्री. राहुल पाटिल को ज्ञापन प्रस्तुत किया गया । इसपर श्री. राहुल पाटिल ने तत्परता से ज्ञापन पढकर इस विषय की ओर ध्यान देकर आगामी वर्षाकालीन अधिवेशन में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के माध्यम से आवाज उठाने का आश्वासन दिया, साथ ही उन्होंने अपने स्वीय सहायक को इस संदर्भ में पत्र तैय्यार करने का निर्देश भी दिया । इस अवसरपर हिन्दू जनजागृति समिति के महाराष्ट्र एवं छत्तीसगढ राज्यों के संगठक श्री. सुनील घनवट, समिति के राज्य प्रवक्ता श्री. अरविंद पानसरे एवं श्री. सतीश सोनार उपस्थित थे ।
कोई न थूंके; इसके लिए देवी-देवता और धार्मिक प्रतीकों के टाईल्स लगानेपर प्रतिबंध लगाएं – हिन्दू जनजागृति समिति की महाराष्ट्र के सहकारमंत्री से मांग
गृहराज्यमंत्री शंभुराज देसाई द्वारा बैठक बुलाने का आश्वासन
मुंबई : कोई न थूंके और कचरा न फेंके; इसके लिए सहकारी गृहनिर्माण संस्थाओं की इमारतों की सीढीयां, संरक्षक दीवारों, कोनों और अन्य स्थानोंपर देवी-देवता, साथ ही धार्मिक प्रतीकों के टाईल्स (फर्श) लगा दिए जाते हैं; इसलिए हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से महाराष्ट्र के सहकारमंत्री बाळासाहेब पाटिल से इसपर प्रतिबंध लगाने हेतु सहकारी गृहनिर्माण संस्थाओं के अधिनियमों में बदलाव करने की मांग की गई ।
इस अवसरपर हिन्दू जनजागृति समिति के राज्य प्रवक्ता श्री. अरविंद पानसरे ने सहकारमंत्री पाटिल को ज्ञापन प्रस्तुत कर उसपर कार्रवाई करने का अनुरोध किया । उसपर मंत्री पाटिल ने कहा, ‘आप यह बहुत अच्छा कार्य कर रहे हैं । मैं इस संदर्भ में ध्यान देकर कार्रवाई करूंगा ।’
इसी मांग को लेकर महाड (जनपद रायगढ) के शिवसेना विधायक श्री. भरत गोगावले ने समिति के कार्यकर्ताओं के साथ गृहराज्यमंत्री (नगर) श्री. शंभुराज देसाई से भी भेंट कर उनसे यह मांग की कि गृहनिर्माण संस्थाओं के साथ ही अन्य सार्वजनिक स्थानोंपर कोई मूत्रविसर्जन न करें, साथ ही कचरा न फेंके; इसके लिए देवी-देवता और धार्मिक प्रतीकों के टाईल्स लगाए जाते हैं । उसके कारण देवताओं का अनादर होकर धार्मिक भावनाएं आहत होती हैं । अतः इस संदर्भ में गृह विभाग एवं सहकार विभाग के अधिकारियों के साथ एक संयुक्त बैठक बुलाई जाए । उसपर राज्यमंत्री देसाई ने अपने निजी सचिव को अर्थसंकल्पीय अधिवेशन समाप्त होने के पश्चात बैठक बुलाने का निर्देश दिया ।
इसी प्रकार से विधायक श्री. गोगावले ने सहकारमंत्री को पत्र लिखकर उक्त मांग की है । इस अवसरपर हिन्दू जनजागृति समिति श्री. अजय संभूस एवं श्री. सतीश सोनार उपस्थित थे ।