बेंगलुरू (कर्नाटक) : बियर बार को हिन्दू देवी-देवताओं के नाम न दिए जाएं; इसके लिए जागृति की जा रही है । देवस्थानों में वस्त्रसंहिता (ड्रेस कोड) लागू करने का विचार है; परंतु उसका तुरंत क्रियान्वयन संभव नहीं है; परंतु इस दिशा में जागृति लाने हेतु आवश्यक कदम उठाए जाएंगे । अगले ३ महीनों में देवस्थानों के संपत्ति की जानकारी तथा अन्य कागदपत्रों को संगणकीकृत किया जाएगा । हिन्दू धर्मादाय विभाग के सचिव कोटा श्रीनिवास पुजारी ने यह जानकारी दी । हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से कोटा श्रीनिवास पुजारी को ‘सरकारीकृत मंदिरों की पवित्रता, व्यवस्था, धार्मिक श्रद्धा और भावनाओं को ठेस न पहुंचे; इसकी ओर ध्यान दिया जाए’ इस मांग को लेकर ज्ञापन प्रस्तुत किया गया । उस समय समिति के कार्यकर्ताओं के साथ हुई चर्चा में वे ऐसा बोल रहे थे ।