इस संदर्भ में सरकार संबंधित लोगों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करे, यह हिन्दुओं की अपेक्षा है !
मुंबई : मैं आदिवासी क्षेत्रों में काम करता हूं । आदिवासियों को ‘आप हिन्दू नहीं हैं’, ऐसा बताकर उन्हें हिन्दू धर्म से तोडने का बडा षड्यंत्र चलाया जा रहा है और यदि ऐसा हुआ, तो हिन्दू समाज के सामने बहुत बडी समस्या खडी हो सकती है । आदिवासियों में धर्मांतरण की घटनाएं हो रही है और इसे रोकने हेतु सरकार को प्रयास करने की आवश्यकता है । भाजपना के आर्णी (जनपद यवतमाळ) के विधायक डॉ. संदीप धुर्वे ने ऐसा प्रतिपादित किया । हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से विधायक डॉ. धुर्वे और विधायक प्रकाश भारसाकळे को सनातन पंचांग २०२० भेंट किया गया, तब वे ऐसा बोल रहे थे । इस अवसरपर समिति के श्री. सतीश सोनार और श्री. अरविंद पानसरे उपस्थित थे ।