Menu Close

#BoycottHeloApp : Helo App द्वारा हिन्दू धर्म का अपमान कर उसे नीचा दिखाने का नींदनीय प्रयास

Helo app एक भारतीय सोशल App है, इसकी मदद से लोग समाचार, वायरल विडियो, चुटकुले, स्टेटस विडियो बनाकर शेयर कर सकते हैं ।

इसी का एक अंग है ‘हेलो समाचार’ । इसमें ‘हेलो रिपोर्टर प्रतियोगिता’ आयोजित की गई थी । जिसमें यूजर को अपने विचार व्यक्त करने को कहा गया था और जो अच्छे विचार होगे उसे विजेता घोषित किया जाएगा । इस तरह Helo समाचार ने ६-७ यूजर को विजेता घोषित किया ।

इनमें से एक विजेता जिसका नाम है बी.एस.चंद्रवंशी, उसने अपने विचार में हिन्दू धर्म पर किचड उछालने तथा उसे नीचा दिखाने का प्रयास किया । जो पोस्ट की गई थी वो हिंदू धर्म के विरुद्ध तथा उसका अपमान करनेवाली थी । यह आश्चर्य की बात है कि, Helo ने ऐसे हिन्दूविरोधी विचारों को पोस्ट करनेवाले को विजेता चुना । इससे Helo App का हिन्दूविरोधी चेहरा सामने आ गया है ।

पोास्ट में किस तरह हिन्दू धर्म का अपमान किया है यह नीचे दिए हुए Snapshot से आप देख सकते है…

हिंदू धर्म किसी को कुछ गलत नहीं सिखाता है, लोग अपनी अपनी प्रवृत्ती और विकारो के अनुसार कृती करते है । गलत काम करनेवालो मे केवल हिंदू ही है, ऐसे कहना पुरी तरह से अयोग्य है । आज कैदियों की संख्या देखी जाए तो, अल्पसंख्यक समुदाय के लोग सर्वाधिक है, आतंकवाद मे भी वह पुरे विश्व मे आगे है, तो क्या यह दोष उनके धर्म को दिया जा रहा है ?

आज बंगाली बाबा तथा मजारो से जो लुटपाट चल रही है, वह कौन कर रहा है ? आज मदरसे में जो अश्लील काम करनेवाले मौलाना पकडे जा रहे है, केरल मे चर्च मे बलात्कारी बिशप पकडे गये, क्या वो हिंदू है ? तो किसी के गलत कृती या दोष के लिए धर्म को ही दोषी बताना अयोग्य है । इस कारण यह पोस्ट जान बूझकर हिंदू धर्म का अपमान करने के उद्देश से लिखी गई है और उसे प्रोत्साहन दिया जा रहा है, इसे तुरंत निकालने की मांग धर्मप्रेमी हिन्दू कर रहे है । यदि यह पोस्ट नहीं हटाई गई  तो इसके विरोध मे कानूनी कारवाई करेंगे,  ऐसी चेतावनी भी धर्मप्रेमी हिन्दुओं द्वारा दी गई है ।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *