Menu Close

इमरान खान ने हिंदुओं को होली की बधाई देने पर पाकिस्तानी मु्स्लिमों ने किया विरोध

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री, इमरान खान ने इस्लामिक देश पाकिस्तान के हिंदुओं को होली की शुभकामनाएं दी। हालाँकि, उनके देश के कट्टरपंथी मुस्लिमों को उनका इस तरह से हिंदुओं को शुभकामनाएं देना रास नहीं आया। इस्लामी कट्टरपंथियों ने हिंदुओं केे पर्व के दिन उनको शुभकामनाएं देने के लिए प्रधानमंत्री को आड़े हाथों लिया और उन पर जबरदस्त हमला किया।

कुछ लोगों ने दिल्ली में पिछले दिनों भड़के सांप्रदायिक दंगे का हवाला देते हुए हिंदुओं को खुश करने के लिए इमरान खान को लताड़ा। एक ने लिखा कि भारत के हिंदू जिस तरह से वहाँ के मुसलमानों के साथ व्यवहार कर रहे हैं, वो इस शुभकामना के लायक नहीं है। इसलिए आप मुसलमानों का दिल न तोडें ।

वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, “शर्म आनी चाहिए नियाजी तुमको। इंडिया में हिंदू लोग मुस्लिम पर जुल्म कर रहे हैं और तुम हिंदू को होली की शुभकामनाएं दे रहे हो। आई हेट यू इमरान नियाजी।”

एक ने लिखा, “कभी इतनी मुहब्बत से मुसलमानों को भी किसी त्योहार पर मुबारकबाद दे दिया करो।”

इसके अलावा कुछ और लोगों ने भी हिंदुओं को होली की शुभकामनाएं देने को लेकर सवाल किए। एक यूजर ने लिखा, “क्या आप एक इस्लामिक कल्याणकारी राज्य का निर्माण कर रहे हैं, जहाँ मुस्लिम उत्पीड़ित और अल्पसंख्यक सुरक्षित हैं?”

कुछ ने तो पाकिस्तानी पीएम को भद्दी गालियां भी दी।

कुछ ऐसे भी लोग थे जिन्होंने कहा कि हिंदू हमारे भाई नहीं हैं और इमरान खान को भारत में मुसलमानों और जम्मू कश्मीर के लिए बोलना चाहिए।

कुछेक ने इमरान खान को सलाह दी कि ‘जालिम हिंदुओं’ को खत्म करने के लिए ईरान की मदद लेने की भी सलाह दी। खुशी साजिद हुसैन ने लिखा, “शर्म करो। इस जैसे जालिम को आप होली का मुबारकबाद दे रहे हो। ये हिंदू हैं। ये आपका कभी भला नहीं चाहते। ईरान के साथ मिलकर इनको खत्म करो। सऊदी अरब के चमचे।”

उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान में गैर-मुस्लिम और विशेष रूप से हिंदुओं को देश के मुसलमानों द्वारा काफी सताया जाता है। महिलाओं का बलात्कार किया जाता है, जबरन इस्लाम में परिवर्तित किया जाता है और उनके लिए जीवन नरक बना दिया जाता है। देश के गैर-मुस्लिमों की मदद करने के लिए, भारतीय संसद ने नागरिकता संशोधन कानून पारित किया है।

स्त्रोत : OpIndia

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *