हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से उद्यमियों के लिए उद्बोधन का आयोजन
‘हलाल’ प्रमाणित उत्पादों के विरोध में जनजागृति हेतु प्रधानता लेने का उद्यमियों का निश्चय !
कोल्हापुर (महाराष्ट्र) : ‘हलाल’ प्रमाणित उत्पादों के विरोध में समाज में जनजागृति लाने हेतु बैठकों का आयोजन करना, इससे संबंधित आंदोलनों में सहभागी होना साथ ही हिन्दू उत्पादकों से ही उत्पादों का क्रय करने के लिए प्रधानता लेने का उद्यमियों ने निश्चय व्यक्त किया !
‘हलाल सर्टिफिकेट’ के प्रति जनजागृति करने हेतु हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से ७ मार्च को ‘हॉटेल इंटरनैशनल’ में उद्यमियों के लिए उद्बोधन बैठक का आयोजन किया गया था। इस बैठक में हिन्दू जनजागृति समिति के कोंकण, पश्चिम महाराष्ट्र एवं गुजरात राज्य समन्वयक श्री. मनोज खाडये ने ‘हलाल सर्टिफिकेशन’ के कारण भारत पर किस प्रकार इस्लामीकरण का गहरा संकट आ रहा है, इसका विस्तृत विवेचन किया।
उसके पश्चात उपस्थित उद्यमियों ने उक्त निश्चय व्यक्त किया। बैठक में एक उद्यमी ने प्रश्न किया, ‘क्या हलाल सर्टिफिकेट से मिलेनेवाले पैसों का उपयोग आतंकी गतिविधियों के लिए ही किया जाता है ?’ उसका उत्तर उपस्थित उद्यमियों ने ही दिया। उसके पश्चात श्री. मनोज खाडये ने भारत मे हलाल प्रमाणपत्र देनेवाले अनेक संगठनों में से जमियत उलेमा-ए-हिन्द संगठन आतंकी घटनाओं में संलिप्त धर्मांध आरोपियों को क़ानूनी सहायता उपलब्ध कर ऐसे कुल ७०० संदिग्ध आरोपियों के अभियोग चला रही है, इससे अधिक स्पष्ट कौनसा प्रमाण चाहिए ?’, ऐसा प्रतिप्रश्न किया। श्री. खाडये ने ऐसा आवाहन भी किया कि, इतने दिनों तक अनेक जिहाद हुए; परंतु यह एक ऐसा जिहाद है कि, इसके प्रति हिन्दू जागृत नहीं हुए, तो उनके अस्तित्व पर ही संकट आएगा, अतः हमें इसके विरोध में क्रियाशील होना ही पडेगा !
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात