Menu Close

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में हिन्दू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री. रमेश शिंदे का हिन्दू राष्ट्र संपर्क अभियान

लाजपतनगर (देहली) में हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से व्यावसायियोंकों के साथ बैठक का आयोजन

बैठक में उपस्थित व्यावसायियोंकों के साथ श्री. रमेश शिंदे (१), श्री. चेतन राजहंस (२), कु. कृतिका खत्री (३) एवं श्री. नरेंद्र सुर्वे (खड़े हुए में से बाईं ओर से प्रथम)

देहली : यहां के लाजपतनगर-२ क्षेत्र में हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से हाल ही में व्यावसायियोंकों के साथ बैठक की गई। इस बैठक में समिति के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री. रमेश शिंदे ने ‘लोकतंत्र एवं हिन्दू राष्ट्र’ इस विषय पर उपस्थित व्यावसायियोंकों का मार्गदर्शन किया। इस अवसर पर अपवर्ड फाऊंडेशन के श्री. अजय शर्मा ने हलाल सर्टिफिकेशन और उसके कारण खडी हो रही समानांतर अर्थव्यवस्था के संदर्भ में जानकारी दी, साथ ही उसका समाधान कैसे किया जा सकता है, इसके संदर्भ में व्यावसायियोंकों का उद्बोधन किया।

लाजपतनगर क्षेत्र के सेंट्रल मार्केट शॉपकीपर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री. योगेंद्र डावर ने इस बैठक का आयोजन किया था। इस बैठक में उपस्थित व्यावसायियोंकों में से श्री. परवीन चौहान ने हलाल के संदर्भ में समाज में जागृति लाने की बात कही। इस बैठक में उपस्थित सभी ने राष्ट्र एवं धर्मरक्षा हेतु संगठित रूप से कार्य करने का निश्‍चय किया।

इस बैठक में सनातन संस्था के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री. चेतन राजहंस, संस्था की देहली राज्य प्रवक्ता कु. कृतिका खत्री, साथ ही हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. नरेंद्र सुर्वे भी उपस्थित थे।

फरीदाबाद में हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से ‘लोकतंत्र और हिन्दू राष्ट्र’ विषय पर व्याख्यान का आयोजन

व्याख्यान के पश्‍चात श्री. रमेश शिंदे (१) के साथ एकत्रितरूप से चर्चा करते हुए हिन्दू धर्मप्रेमी

फरीदाबाद (हरियाणा) : यहां के सेक्टर १५ में स्थित कम्युनिटी सेंटर में हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से ‘लोकतंत्र एवं हिन्दू राष्ट्र’ इस विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया था। श्री. रमेश शिंदे ने इस व्याख्यान के द्वारा उपस्थित सभी का उद्बोधन किया। इस अवसर पर हलाल सर्टिफिकेशन के संदर्भ में श्री. शिंदे ने कहा, ‘‘किसी उत्पाद को हलाल प्रमाणित करते समय केवल उस उत्पाद का संबंध होता है, उदा. हलाल मांस के लिए प्रमाणपत्र लेते समय वह मांस हलाल के नियमानुसार होना चाहिए; परंतु किसी मांसाहारी उपाहारगृह का हलाल प्रमाणपत्र लेना हो, तो उस उपाहारगृह में एल्कोहोल एवं स्पिरीट के मिश्रणवाले किसी भी घटक का उपयोग अथवा विक्रय नहीं किया जा सकेगा। वहां का मांस तो हलाल होना ही चाहिए; परंतु उसके साथ ही उसमें उपयोग किए जानेवाले तेल, मसालें, खाद्य रंग, चावल, अनाज आदि सभी वस्तुएं हलाल प्रमाणित ही होनी चाहिए !’’

इस व्याख्यान का आयोजन करने हेतु फरीदाबाद के सर्वश्री प्रवीण गुप्ता, बंसल एवं आजाद सिंह नरवत ने विशेष सहायता की। इस कार्यक्रम में ९० धर्मप्रेमी उपस्थित थे। इन सभी ने हिन्दू राष्ट्र स्थापना हेतु प्रयास करने का निश्‍चय किया तथा भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करना सुनिश्‍चित किया गया।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *