कोपरखैरणे (महराष्ट्र) : हिन्दू समाज केवल अपनी पारिवारिक समस्याओं से ही नहीं, अपितु व्यावहारिक समस्याएं, साथ ही राष्ट्र एवं धर्मपर हो रहे आघातों के कारण समस्याओं के घेरे में आ गया है । केवल धर्माचरण करने से ही हिन्दुओं की सभी समस्याओं का समाधान हो सकेगा । अतः सभी हिन्दुओं को धर्मशिक्षा देने की तथा उसके अनुसार आचरण करने की आवश्यकता है । हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. योगेश ठाकुर ने ऐसा प्रतिपादित किया । यहां के सेक्टर ४ में स्थित श्री वरदविनायक मंदिर के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में वे ऐसा बोल रहे थे । समिति की डॉ. (श्रीमती) ममता देसाई ने कार्यक्रम का सूत्रसंचालन किया । कार्यक्रम के लिए प्रांगण की उपलब्धता कराए जाने के लिए श्री वरदविनायक न्यास, साथ ही आसनव्यवस्था और चौपाई की व्यवस्था करने के लिए पार्षद श्रीमती सायली शिंदे के प्रति आभार व्यक्त किया गया ।
उपस्थित मान्यवर
पूर्व पार्षद श्री. सुरेश सालदार, नई मुंबई भाजपा जनपद सचिव अप्पा मुळे, सामाजिक कार्यकर्ता मारुति सकपाळ तथा श्री शिवप्रतिष्ठान हिन्दुस्थान के श्री. अजय बरगे
अभिप्राय
वक्ताओं का मार्गदर्शन अच्छा था । उनका विषय का अध्ययन भी अच्छा था । अपने मार्गदर्शन में उन्होंने संतवचन के प्रमाण दिए । मार्गदर्शन में बताए अनुसार हिन्दू एकता की आवश्यकता है । – श्री. आनंदा वाशिवले, श्री वरदविनायक न्यास