हिन्दू जनजागृति समितिद्वारा आयोजित किये जा रहे धर्मशिक्षावर्ग के युवकोंद्वारा की गई अभिनंदनीय कृति !
सोलापुर (महाराष्ट्र) : यहां के अनेक लोग देवी-देवताओं की भग्न मूर्तियां एवं पूजासामग्री सडक पर स्थित कूढेदान एवं मंदिर परिसर में लाकर रखते हैं, जिससे देवी-देवताओं का अनादर होता है। इसे रोकने हेतु यहां के धर्मप्रेमी युवकों ने इस सामग्री का अग्निविसर्जन किया। ये धर्मप्रेमी युवक हिन्दू जनजागृति समिति के धर्मशिक्षावर्ग में आते हैं !
यहां फरवरी में संपन्न हिन्दू राष्ट्र-जागृति सभा के पश्चात घोंगडे वसाहत में स्थित श्री दत्त मंदिर में धर्मशिक्षावर्ग आरंभ किया गया। इस वर्ग में समिति के श्री. विक्रम घोडके ने इन युवकों को देवी-देवताओं का अनादर एवं धर्मशिक्षा का महत्त्व बताया। उससे प्रेरणा लेकर इन युवकों ने श्री रूपाभवानी देवी के दर्शन कर पड़ी हुई पूजासामग्री का अग्निविसर्जन किया।
इस अभियान में सर्वश्री मल्लेश पुजारी, विशाल वंगा, वेणुगोपाल रंगम, अप्पा शहापुरे, अभिषेक कोळी, सिद्धराम पुजारी, लक्ष्मीकांत नायकुडे, नागेश कोंडाबत्ती, विशाल विटकर, दीपक भागानगरे; श्री रूपाभवानी देवी के पुजारी श्री. प्रदीप पतंगे, साथ ही कु. अंबिका कोळी एवं हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. विक्रम घोडके सहभागी हुए।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात