‘हलाल’ प्रमाणपत्र के संदर्भ में जागरूकता लाने से उद्यमि और व्यापारी हुए प्रभावित !
मिरज (महाराष्ट्र) : आजकल ‘हलाल’ प्रमाणित उत्पादों का प्रचलन बहुत बढ गया है। इस षड्यंत्र को तोड डाल कर भारतीय अर्थव्यवस्था को अधिक सशक्त बनाने हेतु सभी राष्ट्रप्रेमियों ने सजग और संगठित होने की आवश्यकता है। हिन्दू जनजागृति समिति के कोंकण, पश्चिम महाराष्ट्र एवं गुजरात राज्य समन्वयक श्री. मनोज खाडये ने ऐसा आवाहन किया। ब्राह्मणपुरी के राघवेंद्र स्वामी मठ में ७ मार्च को आयोजित बैठक में वे बोल रहे थे।
इस अवसर पर व्यापारी सेना के श्री. पंडित (तात्या) कराडे, श्री. नितीन भोरावत, उद्यमी श्री. दिगंबर कोरे, श्री. रवी शिंदेसहित २५ राष्ट्र एवं धर्मप्रेमी उपस्थित थे।
क्षणिकाएं
१. शिवसेना के श्री. माधवराव गाडगीळ ने बैठक के पश्चात तुरंत ही मिरज के ५ दुकानों में जाकर सभी उत्पादों की जांच कर हलाल मुद्रा अंकित उत्पाद ढूंढ निकाले और उसके पश्चात उन्होंने इन उत्पादों का बहिष्कार करने हेतु दुकानदारों का उद्बोधन किया।
२. शिवसेना के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ प्रमुख एवं व्यावसायी श्री. आनंद राजपूत ने अपने दुकान में हलाल प्रमाणित उत्पाद ढूंढ निकाल कर उन्हें मुख्य वितरक को वापस भेजा।
पलूस
यहां के श्री चौंडेश्वरी मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में प्राचार्य बी.एन्. पवार, अधिवक्ता श्री. चंदू फाळके, श्री. आकाराम शिसाळ, श्री शिवप्रतिष्ठान हिन्दुस्थान के श्री. सुधीर शिसाळसहित ३५ राष्ट्र एवं धर्मप्रेमी उपस्थित थे।
टाकळी (मिरज) के श्री शिवप्रतिष्ठान हिन्दुस्थान के धारकरी श्री. सचिन भोसले ने मिरज में हुई बैठक में इस विषय को समझ कर लिया और उसके पश्चात वे पलूस की इस बैठक में भी उपस्थित थे।
विशेष
छत्रपति संभाजी महाराज बलिदान मास की प्रार्थना हेतु आये हुए २० धारकरियों ने प्रार्थना के पश्चात श्री. मनोज खाडये से भेंट की और उनसे हलाल प्रमाणपत्र का विषय जानकर लिया और शीघ्र ही एक व्यापक बैठक इसी संदर्भ में लेने की सिद्धता दर्शाई।
इन दोनों बैठकों से समाज में हलाल के प्रति जागृति हो रही है एवं उद्यमी, व्यापारी और नागरिक भी इस संदर्भ में तुरंत कृति के स्तर पर आने के लिए प्रेरित हो रहे हैं, ऐसा ध्यान में आ रहा है। यह हिन्दू जनजागृति समिति के प्रति समाज में बढ रहे विश्वास का दर्शक है !
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात