हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से आयोजित मार्गदर्शन में उद्यमी, व्यापारी और वितरकों का उद्बोधन
निपाणी (जनपद बेलगांव, कर्नाटक) : ‘हलाल’ प्रमाणित उत्पादों से मिलनेवाले पैसों का उपयोग आतंकी कृत्यों के लिए किया जा रहा है । इस विषय के संदर्भ में जागृति लाने हेतु वाल्मिकि समुदाय मंदिर में १० मार्च को हिन्दू जनजागृति समिति के कोंकण, पश्चिम महाराष्ट्र एवं गुजरात राज्य समन्वयक श्री. मनोज खाडये का मार्गदर्शन आयोजित किया गया था । स्थानीय व्यापारी, उद्यमी और वितरकों द्वारा इस मार्गदर्शन का उत्स्फूर्त प्रत्युत्तर प्राप्त हुआ ।
आरंभ में हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. किरण दुसे ने सभी को हिन्दू जनजागृति समिति के कार्य की जानकारी दी, तो श्री. जुगलकिशोर वैष्णव ने सूत्रसंचालन किया ।
क्षणिकाएं
१. मार्गदर्शन के पश्चात व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री. विनोद मगदूम ने कहा, हम इस संदर्भ में अधिकाधिक लोगों में जागृति करेंगे ।
२. वितरक श्री. तुषार माळी को यह विषय ज्ञात होनेपर उन्होंने तत्काल ही उनके पास उपलब्ध सभी उत्पादों की पडताल कर हलाल प्रमाणित सभी उत्पादन संबंधित प्रतिष्ठानों को वापस भेजे और इसके आगे हलाल प्रमाणित उत्पाद न भेजने की चेतावनी दी ।