हिन्दू राष्ट्र के प्रति लालसा से युक्त खेडी खुर्द गांव के सभी धर्मप्रेमियों का अभिनंदन ! सर्वत्र के धर्मप्रेमियों को इससे बोध लेना चाहिए !
जलगांव : खेडी खुर्द के हिन्दू जनजागृति समिति के धर्मशिक्षावर्ग में आनेवाले राष्ट्रप्रेमी और गांव के हिन्दुत्वनिष्ठों ने स्वयंस्फूर्ति से तिथिनुसार शिवजयंती का औचित्य साधकर ‘हिन्दू राष्ट्र खेडी खुर्द’ फलक तैय्यार किया । गांव के मान्यवर श्री. सतीश आनंदा सोनवणे के हस्तों श्रीफल समर्पित कर इस फलक का अनावरण किया गया । इस अवसरपर गांव के धर्मप्रेमी ग्रामवासी, साथ ही हिन्दू जनजागृति समिति के युवा संगठक श्री. सुमित सागवेकर उपस्थित थे । इस समय धर्मप्रेमियों ने अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि हिन्दू राष्ट्र स्थापना के इतिहास में हिन्दू राष्ट्र का फलक लगानेवाले भारत के पहले गांव के रूप में खेडी खुर्द गांव पहचाना जाएगा ।
हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से पिछले वर्ष हिन्दू राष्ट्र-जागृति सभा ली गई थी । साथ ही गांव के धर्मप्रेमियों के लिए धर्मशिक्षावर्ग भी आरंभ किया गया था । समिति की ओर से प्रतिवर्ष जलगांव नगर में आयोजित की जानेवाली हिन्दू राष्ट्र-जागृति सभा में गांव के धर्मप्रेमी और हिन्दुत्वनिष्ठ उपस्थित होते हैं । उसी से ही प्रेरणा लेकर उन्होंने स्वयंस्फूर्ति से ही गांव में इस प्रकार का फलक लगाने का नियोजन किया और उसके लिए हिन्दवी स्वराज्य संस्थापक छत्रपति शिवाजी महाराज की तिथिनुसार जयंती का औचित्य साधा । इस कार्यक्रम में गांव के हिन्दू धर्मप्रेमी बडी संख्या में उपस्थित थे ।
गांव के प्रत्येक व्यक्ति ने नामधारी होने का प्रयास किया, तो खेडी खुर्द सचमुच ही बहुत शीघ्र हिन्दू राष्ट्र बनेगा ! – सुमित सागवेकर, युवा संगठक, हिन्दू जनजागृति समिति
अब गांव कें हिन्दू राष्ट्र का फलक लगा है; इसलिए हम सभी का दायित्व अब बढा है । इसके आगे हमारा गांव आदर्श कैसे होगा, इस दृष्टि से प्रयास करने होंगे । गांव आदर्श होने हेतु सबसे पहला काम यह है कि हमारा गांव व्यसनमुक्त होना चाहिए और इसके लिए प्रत्येक व्यक्ति को प्रधानता लेना आवश्यक है । प्रत्येक युवक और प्रत्येक नागरिक को गांव में धर्माचरण करने के लिए प्रधानता देनी चाहिए । हम प्रत्येक को नामधारी अर्थात माथेपर तिलक धारण करना और मुंह में निरंतर ईश्वर का नाम होना) होना चाहिए । गांव का प्रत्येक नागरिक इस प्रकार से नामधारी होना चाहिए । गांव यदि हिन्दू राष्ट्र है, तो हम प्रत्येक व्यक्ति को जाति, दल, संगठन आदि विभाजित करनेवाली बातों को बाजू में रखकर हिन्दू धर्म के लिए एकत्रित होना चाहिए और गांव में हिन्दू धर्म को संजोया जाए, इसके लिए प्रयास करने चाहिएं । गांव में टंटा-बखेडा की स्थिति न आए; इसके लिए प्रत्येक ग्रामवासी को धर्मकर्तव्य को प्रधानता देनी चाहिए । किसी भी लालच में न आकर, किसी भी जाति से संबंधित प्रसंग की बलि न चढते हुए प्रत्येक व्यक्ति को देवता, धर्म और राष्ट्र के हित का विचार करना चाहिए । इस दृष्टि से सभी को विचार करना अत्यावश्यक है । जिन छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंति का औचित्य साधकर हम आज ‘हिन्दू राष्ट्र खेडी खुर्द’ फलक का अनावरण कर रहे हैं, उनका आदर्श हमें सदैव सामने रखना चाहिए । संपूर्ण भारत में जिस हिन्दू राष्ट्र की स्थापना होनेवाली है, उस हिन्दू राष्ट्र के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा, ऐसे क्षण का आज हम सभी अनुभव कर रहे हैं । आज संपूर्ण भारत में इसके पहले गौरव का मुकुट हमारे गांव को मिला है ।
क्षणिकाएं
१. इस कार्यक्रम के लिए आपसी मतभेदवाले लोग भी अपने मतभेद बाजू में रखकर एकत्रित हुए थे ।
२. ग्रामवासियों ने फलक अनावरण की सिद्धता अत्यंत भावपूर्ण पद्धति से की थी । फलक के आसपास को पारंपरिक रूप से गोबर से लिपकर उसपर सुंदर रंगोलियां बनाई गई थीं ।
३. फलक का अनावरण हिन्दू संस्कृति के अनुसार श्रीफल समर्पित कर किया गया ।
४. हिन्दू धर्मानुसार आचरण करने के संदर्भ में मार्गदर्शन सुननेनर उपस्थित सभी ने माथेपर तिलक लगाया ।
५. स्थानीय धर्मप्रेमी युवकों ने परिसर के सभी गांवों को भेंट कर इसके प्रति जागृति करने की, साथ ही उन गांवों में भी इस प्रकार फलक लगाने के प्रति वहां के धर्मप्रेमियों को प्रेरित करने की बात कही । (ऐसे धर्मप्रेमी ही हिन्दू धर्म की वास्तविक शक्ति हैं ! – संपादक)