मुंबई – होली के उत्सव में होनेवाली दुर्घटनाएं और दुर्घटना होनेपर उसकी चिकित्सा करने हेतु १० मार्च को हिन्दू जनजागृति समिति के प्राथमिक चिकित्सकीय दल की ओर से पश्चिम मुंबई के कांदिवली, गोराई एवं चारकोप में, साथ ही भांडुप (पूर्व) एवं पश्चिम में रुग्णवाहिका (एम्ब्युलैन्स) चलाई गई । भांडुप में इस उपक्रम के लिए पंचमुखी सेवा संस्थान की ओर से रुग्णवाहिना उपलब्ध कराई गई । इसमें भाजपा कोंकरण विकास प्रकोष्ठ के रत्नागिरी संपर्कप्रमुख श्री. राजेश गोलपकर, सनातन संस्था के श्री. रमेश घाटकर, हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. गोविंद दळवी, परिचारिका श्रीमती वनिता धुमाळसहित अन्य कार्यकर्ता सहभागी थे ।
#Mumbai में हिन्दू जनजागृति समिति के प्रथमोपचार पथक द्वारा #Holi खेलते समय घायल हुए लोगों को वैद्यकीय सहायता !@HJSMumbai
#HappyHoli #HoliFestival pic.twitter.com/hVsUMYWHJp— HinduJagrutiOrg (@HinduJagrutiOrg) March 10, 2020
पश्चिम मुंबई के प्राथमिक चिकित्सकीय दल में डॉ. (श्रीमती) प्राची मोडक, सनातन संस्था के श्री. भूषण देवरूखकर तथा हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. देवीदास देवळे सहभागी थे ।
विशेष
१. प्राकृतिक रंगों का उपयोग कर आदर्श पद्धति से ही धूलिवंदन मनाना उचित है । रासायनिक रंगों का उपयोग कर होली खेलना खेदजनक है । आजकर कोरोना के कारण भय का वातावरण होते हुए भी आप समाजसहायता हेतु प्राथमिक चिकित्सकीय वाहन चला रहे हैं, इसे देखकर ‘आज भी समाज में अच्छे लोग हैं’, इसका भान हुआ ।’- पुलिस सिपाही अनिता शिंगारे एवं विष्णु कांगणे
२. इस दल की ओर से इस उपक्रम के अंतर्गत नाहूर में सेवारत पुलिसकर्मियों की प्राथमिक चिकित्सा की गई ।
समाज से प्राप्त प्रतिक्रियाएं
१. धर्म के संकट में होने की अवधारणा से अनेक मुसलमान शाहीन बाग में एकत्रित होकर केंद्र सरकार के विरुद्ध संघर्ष करते हैं; परंतु आजतक हिन्दू धर्मपर अनेक संकट आकर भी हम हिन्दू अभी भी एकत्रित नहीं होते, यह दुर्भाग्यजनक है । हिन्दू जनजागृति समिति के कार्यकर्ताआें द्वारा समाजसहायता हेतु प्राथमिक चिकित्सकीय वाहन चलाते हुए देखकर संतोष हुआ । – श्री. अविनाश वीर, कोंकणनगर, भांडुप
२. हम युवक मदिरापान कर अपनी ही मस्ती में होली खेलने में व्यस्त हैं; परंतु आप अपना काम छोडकर हमारे हित के लिए भ्रमण कर रहे हैं, इसे देखकर हम लज्जित हैं । मैं आपके जैसा कार्य नहीं कर पाता । – श्री. प्रशांत दळवी, भांडुप