Menu Close

देश में संक्रमण फैलानेवाले शांतिप्रिय समुदाय के कुछ धर्मांध तथा तबलीगी जमात की हरकतों के चलते ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #Corona_Jihad

आज संपूर्ण विश्व कोरोना वायरस महामारी के चपेट में हैं। भारत में भी तेजी से इसका संक्रमण बढ रहा है। कोरोना का प्रसार रोकने के लिए भारत में २१ दिन का लॉकडाउन है । इस बीच, भारत के विविध क्षेत्रों में कई हैरान करनेवाली घटनाएं सामने आ रही है ।

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव ने कहा है कि, तबलीगी जमात के लोगों के घूमने से कोरोना के मामले बढे हैं । इतना ही नहीं, जब जमात के मुख्यालय से संक्रमित लोगों को बसों से अस्पताल व आइसोलेशन वाली जगह ले जा रहा था तो वे बसों से नीचे थूंक रहे थे। इससे कोरोना का संक्रमण अन्य स्थानो में भी बढा है । इसी के साथ कई जगहों पर लॉकडाऊन होते हुए भी सैकडों की संख्या में एकत्रित आकर द्वारा नमाज पढना, कोरोना का संक्रमण न हो इसलिए इकठ्ठा होने का विरोध करनेवाले पुलिस तथा शासकीय कर्मचारियोंपर धर्मांधोंद्वारा आक्रमण करना, जगह जगह के मस्जिदों में विदेश से आए मुस्लिम प्रचारकों को छुपाकर रखना, आदि घटनाएं सामने आ रही है ।

इन घटनाओं को देखते हुए ट्विटर पर आज #Corona_Jihad यह हॅशटॅग ट्रेंड हुआ । इसमें ‘कोरोना जिहाद’ क्या देश में संक्रमण फैलाने का षड्यंत्र है ? ऐसा प्रश्न राष्ट्रप्रेमियो के ट्विट्स द्वारा उपस्थित किया गया । साथ ही तबलीगी जमात जैसे संगठनों पर सक्त कार्यवाही करनी चाहिए, ऐसी मांग भी प्रशासन, पुलिस से की गई ।

यह ट्रेंड राष्ट्रीय ट्रेंड में द्वितीय क्रमांक पर था । इस ट्रेंड में १५ हजार से अधिक ट्विट्स हुए ।

ट्रेंड के कुछ ट्विट्स…

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *