Menu Close

देश में तबलीगी जमात का बढता उत्पात देख टि्वटर पर ट्रेंड हुआ #BanTablighiJamat

आज संपूर्ण विश्व समेत भारत कोरोना वायरस से चिंतित है । दिल्ली में लॉकडाऊन के आदेश होते हुए भी तबलीगी जमात ने धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया था, जिसमें भारी मात्रा में विदेशी मौलवी तथा भारत के हजारो लोग सम्मिलित हुए थे । इस कारण कोरोना संक्रमण भारत में तेजी से बढा है । अस्पतालो में भर्ती तबलीगी जमात के लोग अब थूंक कर तथा डॉक्टरों की सलाह को ठुकराकर कोरोना फैलाने का संकट बढा रहे है, साथ ही वहां महिला नर्स के साथ अश्लील तथा अभद्र व्यवहार कर रहे है। तबलीगी जमात के अनेक सदस्य आतंकवाद में लिप्त होने के सबूत भी सामने आए है ।

अब तो स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी कहा है, देश में कुल संक्रतित लोगों में से ३० प्रतिशत तबलीगी जमाती है । उनके कारण ही देश में फैलाव बढा है ।

इन सभी घटनाओं को देखते हुए ट्विटर पर आज सुबह #BanTablighiJamat यह हॅशटॅग ट्रेंड हुआ । इस ट्रेंड में लोगों ने देश की सुरक्षा को संकट में डालनेवाले तबलीगी जमात पर प्रतिबन्ध लगाने की मांग की, साथ ही किस तरह उनका आतंकियों से भी संबंध रहा है, इस विषय में राष्टप्रेमी नागरिकों ने ट्विट्स किए ।

यह ट्रेंड राष्ट्रीय ट्रेंड में शीर्ष १० में चौथे स्थान पर था । इस ट्रेंड में २४ हजार से अधिक ट्विट्स किए गए ।

लोगों द्वारा ट्रेंड में किए गए कुछ Tweets

 

 

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *