Menu Close

लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने पर न्यूजीलैंड के स्वास्थ्य मंत्री डेविड क्लार्क पदच्युत

वेलिंगटन – न्यूज़ीलैंड में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार कड़े कदम उठा रही है। लॉकडाउन का पालन न करने वालों के साथ सख्ती बरत रही है। इसका उदाहरण है वहां के स्वास्थ्य मंत्री को भी लॉकडाउन के नियमों के उल्लंघन का दोषी पाया गया। न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा आर्डर्न ने कार्रवाई करते हुए स्वास्थ्य मंत्री डेविड क्लार्क का डिमोशन कर दिया। पीएम ने क्लार्क को कैबिनेट से हटाकर कनिष्ठ रैंक का मंत्री बना दिया।

स्वास्थ्य मंत्री डेविड क्लार्क ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए कहा कि उन्होंने देश के लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन किया। उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसे समय में अपने परिवार के साथ घर के भीतर रहना चाहिए ताकि आम जनता के बीच एक आदर्श स्थापित किया जा सके। लेकिन ऐसे मुश्किल समय में जब सरकार देश से ऐतिहासिक त्याग करने का आग्रह कर रही है तो उन्होंने अपनी टीम का सिर शर्मिंदगी से झुका दिया और निराश किया।

इस घटना के बाद क्लार्क ने खुद को इडियट भी कहा। हालांकि साथ ही ये भी सफाई दी कि उन्होंने समुद्री बीच पर सिर्फ २ किमी की ड्राइव की जो कि नियमों के तहत आती है। लेकिन सवाल इसलिए भी उठता है कि जनता को कोरोना वायरस को लेकर स्टे एट होम की सलाह देने वाले सरकार के नुमाइंदे ही अपने परिवार के साथ समुद्र के किनारे ड्राइव का लुत्फ़ उठा रहे थे। जिस पर नाराज़ और सख्त न्यूजीलैंड की पीएम जेसिंडा आर्डर्न ने कहा कि, ‘गनीमत है कि उन्हें बर्खास्त नहीं किया।’

पीएम जेसिंडा ऑर्डर्न ने कहा कि क्लार्क का केवल पद और अधिकार कम किया गया है लेकिन अगर सामान्य परिस्थितियों में उन्होंने ऐसी हरकत की होती तो उन्हें बर्खास्त कर दिया जाता। जेसिंडा ऑर्डर्न ने कहा कि जो गलत है वो गलत है और उसके लिए कोई बहाना नहीं चल सकता है।

स्त्रोत : न्यूज १८

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *