मेरठ के देहलीगेट थाना स्थित कोरोना वायरस संक्रमण हॉटस्पॉट जली कोठी क्षेत्र में पुलिस जैसे ही सील करने पहुँची, वहाँ स्थानीय लोगों ने पथराव शुरू कर दिया। काफ़ी जबरदस्त पत्थरबाजी हुई। सिटी मजिस्ट्रेट को भी चोटें आईं। असामाजिक तत्वों के इस अचानक हमले से इलाक़े में हड़कंप मच गया। उन्हें खदेड़ने के लिए कई थानों की पुलिस फोर्स को बुलाना पड़ा। सिटी मजिस्ट्रेट को इलाज के लिए अस्पताल ले जाना पड़ा। पुलिस ने मुकदमा दायर कर लिया है। कोरोना को रोकने के लिए इस इलाक़े का सील किया जाना ज़रूरी है।
उस क्षेत्र में 3 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इसी की रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस ने इलाक़े को सील करने का निर्णय किया। सीलिंग की कार्रवाई के लिए पुलिस बल और थाना प्रभारी के साथ ख़ुद सिटी मजिस्ट्रेट पहुँचे थे। मेरठ में स्थिति बदतर है क्योंकि अब तक यहाँ कोरोना के 47 मामले सामने आ चुके हैं। हालाँकि, स्वास्थ्य विभाग ने बताया है कि 12 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं, जिन्हें जल्द ही घर वापस भेजा जाएगा। अस्पताल से छुट्टी के बाद भी उन्हें हम क्वारंटाइन में ही रखा जाएगा।
दैनिक भास्कर के पत्रकार आदित्य तिवारी ने ट्विटर पर इस घटना की सूचना देते हुए बताया कि जिस क्षेत्र में पत्थरबाजी हुई, वहाँ 3 जमाती कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। अब मौके पर पुलिस की तैनाती के बाद शांति है। पुलिस ने क्षेत्र के बुजुर्ग व ‘जिम्मेवार’ लोगों को बुला कर कहा है कि वो असामाजिक तत्वों को पुलिस के हवाले कर दें। जब पत्थरबाजी हुई, तब पुलिस के साथ-साथ वहाँ स्वास्थ्य विभाग की टीम भी पहुँची थी, जो मरीजों को लेने के लिए वहाँ गई थी। भीड़ ने नारेबाजी भी की। महाराष्ट्र से 24 जमातियों के मेरठ आने की ख़बर है।
#मेरठ में हॉटस्पॉट सील करने पहुंची पुलिस पर पथराव। सिटी मजिस्ट्रेट और दरोगा के हाथ में ईंट लगी। कल यहां के तीन जमाती पॉजिटिव मिले हैं। पुलिस इलाका सील करने पहुंची तो लोगों ने विरोध कर दिया। कई थानों की पुलिस फोर्स ने पहुंचकर भीड़ को खदेड़ा। अब मौके पर शांति है।@DainikBhaskar https://t.co/0mtkagpLLT pic.twitter.com/6S3SWJWAws
— Aditya Tiwari #Stayhome #Staysafe (@adityatiwaree) April 11, 2020
दरोगा को भी ईंट लगने की सूचना है, लेकिन वो घायल नहीं हुए। मेरठ में पुलिस ने 11 हॉटस्पॉट चिह्नित किए हैं, जिन्हें सील किया जाना है। ये 11 कोरोना हॉटस्पॉट 9 थानों के अंतर्गत आए हैं। इनमें से 3 मस्जिद वाले इलाक़े हैं। इनमें से एक जली कोठी वाला इलाक़ा भी है, जहाँ की दरी वाली मस्जिद में 3 जमाती रुके हुए थे। पथराव की घटना शनिवार (अप्रैल 11, 2020) की सुबह हुई। बिहार के मधुबनी में भी मुस्लिमों के प्रभाव वाले इलाक़े में पुलिस पर पत्थरबाजी हुई थी। इंदौर और भोपाल में भी ऐसे ही इलाक़े में स्वाथ्यकर्मियों और पुलिस के जवानों पर पथराव हुआ था