Menu Close

नेपाल : मस्जिदों में छिपकर बैठे 11 नेपाली जमाती हिरासत में, बिहार के रास्ते करने वाले थे सीमा पार

उत्तरप्रदेश के कुशीनगर जिले के तुर्कपट्टी थाने के मधुरिया चौकी की पुलिस ने बुधवार (अप्रैल 11, 2020) को 11 संदिग्ध नेपाली जमातियों को पकड़ा। हिरासत में लिए गए सभी जमाती 5 मार्च को सोनौली सीमा पार कर भारत में आए थे। फिर 7 मार्च को सभी खैरी गाँव स्थित मस्जिद में इज्तिमा में शामिल हुए और तब से ही अलग-अलग गाँवों के मस्जिद में छिपकर रह रहे थे। मगर आज सुबह जोकवा बाजार से गुजरते हुए पुलिस ने इन्हें पकड़ लिया। पूछताछ में मालूम चला कि ये लोग बिहार के रास्ते वापस नेपाल जा रहे थे। लेकिन उससे पहले पकड़ लिए गए।

बता दें, बुधवार को क्षेत्र के चौहानपट्टी गाँव के शंभू चौहान व जोकवा बाजार के राजेंद्र शर्मा ने 11 नेपाली जमातियों को फोरलेन के रास्ते जाते हुए देखा और इसके बाद पुलिस को सूचित किया। दैनिक जागरण की रिपोर्ट के अनुसार, इन लोगों की पहचान अहमद हुसैन, एमडी कमरुल हुसैन, मुजेबुर रहमान, मो तैयब, मो सफीद रहमान, मो जावेद अख्तर, इस्लाम मियाँ, अब्दुल गफूर, मो नजीर, मो वकील के रूप में हुई है।

हालाँकि, अभी तक ये लोग इस बात की जानकारी नहीं दे पाएँ हैं कि लॉकडाउन होने के बावजूद 22 दिन ये कहाँ-कहाँ रहे। मगर, पुलिस फिर भी इनसे ज्यादा से ज्यादा जानकारी जुटाने की कोशिश करेगी। प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र सिंह का इस मामले में कहना है कि नेपाली जमातियों को सपहा क्वारंटाइन केंद्र पर एम्बुलेंस से भेजा गया है। मेडिकल जाँच के बाद ही आगे कुछ कहा जा सकता है।

गौरतलब है कि पिछले दिनों खबर आई थी नेपाल में बैठा हथियार तस्कर जालिम मुखिया नेपाल से कोरोना पॉजिटिवों को यूपी और बिहार में घुसाने की फिराक में है। जिसके लिए उसने 300 से ज्यादा जमाती इकट्ठा भी किए हुए हैं। अब इस खबर के बाद जब नेपाल से लगी भारतीय सीमा सील है और वहाँ कड़ा पहरा है। तो इन नेपालियों का इस तरह मिलना बेहद महत्तवपूर्ण माना जा रहा है। हाल ही में जालिम मुखिया को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

बता दें, इससे पहले कुशीनगर में पुलिस ने तबलीगी जमात से जुड़े असम के 10 लोगों को पकड़ा था। इनमें 5 महिलाएँ व 5 पुरूष थे। इस दौरान कुशीनगर के पुलिस अधीक्षक ने बताया था कि उन्हें एक ईमेल आया था, जिसमें ये सूचना थी कि असम के रहने वाले 10 लोग दिल्ली के जमात में शामिल होकर 9 मार्च को वहाँ से निकले थे। वे जनपद कुशीनगर में छिपे हो सकते हैं। ऐसे में पहले जब सूचना के आधार पर तलाशी कराई गई, तो ये लोग नहीं मिल पाए। बाद में इनके पीछे सूचना तंत्र और विश्वासपात्र लोगों को लगाया गया। जिससे 2 लोग पकड़ में आए और इनको चिह्नित करके क्वारंटाइन कराया गया। बाद में 3 व्यक्ति पकड़े गए। उन्हें भी एंबुलेंस से भिजवाकर क्वारंटाइन कराया गया। इसके बाद पाँच महिलाएँ शेष थीं। पर उन्हें भी  चिह्नित करते सेंटर भेजा गया।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *