Menu Close

भोपाल : लॉकडाउन में अस्पताल जा रही नाबालिग पर कार में रेप, शफीक और आबिद गिरफ्तार

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में लॉकडाउन के दौरान एक नाबालिग से रेप का मामला सामने आया है। अस्पताल जा रही 17 साल की पीड़िता को दो आरोपितों ने कार में खींच लिया। करीब आठ किलोमीटर दूर सुनसान जगह पर ले जाकर उसके साथ बलात्कार किया। आरोपित के नाम शफीक खान और आबिद खान बताए गए हैं।

जानकारी के मुताबिक 18 अप्रैल को पीड़िता जेपी अस्पताल के पास अपने दोस्त के साथ जा रही थी। इसी दौरान आरोपितों ने उसे जबरदस्ती कार में खींच लिया। आरोपित उसे शहर के भेल इलाके में एक सुनसान जगह पर ले गए। यहाँ शफीक ने उसके साथ रेप किया। इसके बाद पीड़िता को मयूर पार्क के पास छोड़ कर फरार हो गए। नाबालिग लड़की ने कहा कि वह मदद के लिए चिल्लाती रही लेकिन लॉकडाउन की वजह से कोई आसपास नहीं था।

पीड़िता को अगवा करने की जगह से लेकर बलात्कार की जगह के बीच की दूरी करीब 8 किलोमीटर है। पीड़िता को अगवा कर कार जेपी अस्पताल और गोविंदपुरा के बीच बोर्ड ऑफिस स्क्वायर सहित कई पुलिस चौकियों से होकर गुजरी होगी। लेकिन अपराधियों को कहीं भी नहीं रोका गया।

लॉकडाउन के बीच भोपाल में रेप की दूसरी घटना

आरोपितों ने पीड़िता को धमकी दी कि अगर उसने इस घटना के बारे में किसी को बताया तो वे उसे मार डालेंगे। पीड़िता इस घटना से काफी डर गई थी, इसलिए वो चुप हो गई। लेकिन फिर बाद में उसे उसकी एक दोस्त ने हिम्मत दी और पुलिस में शिकायत करने की सलाह दी।

इसके बाद पीड़िता में शिकायत करने का साहस आया और उसने स्थानीय पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई। लेकिन उन्होंने FIR दर्ज न करते हुए इसे हबीबगंज पुलिस थाने भेज दिया। हबीबगंज पुलिस ने पीड़ित लड़की का बयान लेकर आरोपितों के खिलाफ FIR दर्ज की है। पीड़िता ने अपनी शिकायत में आरोपितों के नाम शफीक खान और आबिद खान बताया। आरोपितों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट (POCSO Act) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

हबीबगंज पुलिस थाना प्रभारी राकेश श्रीवास्तव ने बताया, “17 साल की लड़की का शनिवार (अप्रैल 18, 2020) रात को अपहरण कर उसके साथ बलात्कार किया गया। इस मामले में हमने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक 24 वर्षीय शफीक खान और दूसरा 22 वर्षीय आबिद खान है।”

लॉकडाउन के बीच भोपल में रेप की यह दूसरी घटना है। इससे पहले 17 अप्रैल को एक दृष्टिहीन बैंक कर्मचारी से उसके घर में घुस रेप किया गया था।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *