Menu Close

हिन्दू समाज के हो रहे दमन के विरुद्ध ट्विटर पर उठी आवाज, ट्रेंड हुआ #HindusRiseAsOne

भारत में हिन्दू ८० प्रतिशत है इसलिए इसे हिन्दुस्थान कहा जाता है, परंतु आज इसी भारत में हिन्दू समाज की स्थिति दयनीय बन चुकी है । पिछले कुछ दिनों में देखा गया है कि, पालघर में २ संतोंपर आक्रमण कर उनकी हत्या की गई, पंजाब में एक साधू पर आक्रमण हुआ, झारखंड में ‘हिन्दू फल दुकान’ का बैनर लगानेवाले दुकान पर कार्यवाही की गई तथा बिहार में दुकानों पर भगवा ध्वज लगानेवालों के विरूद्ध FIR दर्ज कर बजरंग दल के कार्यकर्ता पर आरोप लगाए गए ।

आज धर्म की पुनर्स्थापना करनेवाले जगद्गुरु श्री आद्य शंकराचार्य जयंती के अवसर पर हिंदू समाज के दमन के विषय में अपनी समस्याओं के विरूद्ध आवाज उठाने की ट्विटर पर चर्चा शुरु हुई, जिसके चलते #HindusRiseAsOne यह हॅशटॅग ट्रेंड हुआ । साथ ही इस ट्रेंड में हिंदुओं के संगठन की आवश्यकता भी धर्मप्रेमीयोंद्वारा बताई गई।

लगभग ४ घंटे यह ट्रेंड राष्ट्रीय स्तर के शीर्ष १० ट्विटर ट्रेंड में था । साथ ही २ घंटे तक यह ४थे व ५ वे स्थान पर था । इस ट्रेंड में ४० हजार से अधिक ट्विट्स किए गए ।

इस ट्रेंड के कुछ ट्विट्स :

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *