Menu Close

हिन्दू समाज के हो रहे दमन की घटनाओं के चलते टि्वटर पर ट्रेंड हुआ #StopAttackingSaffron

सब्जी वालों की दुकान से भगवा झंडे उतरवाने से लेकर हिन्दू आस्था के प्रतीकों को अपमानित करने की घटनाएं इन दिनो बढ रही है । पिछले कुछ दिनों में देखा गया है कि तेलंगाना की पुलिस अधिकारी की अनुमती लेकर चाय तथा फल बांटनेवाले हिन्दू जनजागृति समिति के कार्यकर्ताओं पर कार्यवाही करना, झारखंड, तेलंगाना तथा बिहार में दुकानों से भगवा ध्वज हटाना, साधू-संतोंपर आक्रमण, हिन्दुओं पर आक्रमण तथा प्रशासनद्वारा कुछ जगहोंपर इन आक्रमणों को अनदेखा करने का प्रयास जैसी घटनाएं सामने आई है ।

इसी के चलते ट्विटर पर धर्मप्रेमियों द्वारा #StopAttackingSaffron इस हॅशटॅग से ट्विट्स करना शुरु हुआ । जिसके बाद यह हॅशटॅग शीर्ष २० ट्रेंड में आया । काफी समय तक यह ट्रेंड १३ वे स्थान पर था । इस ट्रेंड में २०००० से अधिक ट्विट्स किए गए, जिसमें इन घटनाओं का विरोध कर हिन्दुओं का हो रहा दमन रोकने के लिए संगठित होने का आवाहन किया गया ।

ट्रेंड के कुछ ट्विट्स….

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *