Menu Close

लॉकडाउन में शराब की दुकान खोलने के निर्णय का ट्विटर पर #MandirBand_MadiraChalu ट्रेंड द्वारा हुआ विरोध

लॉकडाउन के तिसरे चरण में 4 मई से शराब की दुकानों को सशर्त खोल दिया गया। इस कारण 4 मई के सुबह से ही व्यसन से बेचैन लोग दुकान के बाहर लंबी कतार में खडे दिखाई दिए। कई जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उडती भी दिखीं। इसके कारण कोरोना का संक्रमण बढने की आशंका को अनदेखा नहीं किया जा सकता । इसके साथ ही शराब के कारण समाज में निर्माण हो रहे दुष्परिणाम (बढते गुनाह, पारिवारिक समस्याए, रोड दुर्घटना आदि) सभी को ज्ञात है ।

एक ओर मंदिर, पाठशाला, यातायात बंद है, परंतु दारू जैसी गैर-उपयोगी वस्तु की बिक्री शुरु की गई । इसे देखते हुए कल ५ मई को शाम के समय #MandirBand_MadiraChalu यह हॅशटॅग से लोगों ने ट्विट्स करना शुरु किया । कुछ समय बाद ही यह शीर्ष १० ट्रेंड में  कुछ देर के लिए ४ थे स्थान पर था । इस ट्रेंड में 40 हजार से अधिक ट्विट्स किए गए । सरकार ने केवल राजस्व बढाने के लिए जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड न करें, साथ ही शराब की दुकानों को खोलने की मिली अनुमति तुरंत पिछे लेने की मांग करते हुए ट्विट्स किए ।

ट्रेंड के कुछ ट्विट्स…

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *