Menu Close

बेकरी में ब्रेड चाटकर पैकिंग के लिए काट रहा था अब्दुल नाजिम, टिकटॉक वीडियो वायरल होने के बाद गिरफ्तार

महाराष्ट्र के अमरावती की एक बेकरी में अब्दुल नाजिम शेख महमूद ब्रेड को चाटकर पैकिंग के लिए काट रहा था। इसका टिकटॉक वीडियो वायरल होने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

वीडियो में 29 वर्षीय अब्दुल नाजिम एक बेकरी में बैठा नजर आ रहा है। बैकग्राउंड में रमजान का गाना बज रहा है और वह ब्रेड को चाट-चाटकर पैकिंग के लिए टुकड़ों में काट रहा है।

यह वीडियो ऐसे वक़्त में सामने आया है कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय खोज रहे हैं। इससे पहले थूक लगाकर फल और सब्जी बेचने के वीडियो भी सामने आ चुके हैं।

अब्दुल नाजिम का वीडियो तारिक अंसारी नाम के टिकटॉक अकाउंट से बुधवार को अपलोड किया गया था। नाजिम की हरकत के कारण यह वीडियो बहुत तेजी से वायरल हुई। मामला संज्ञान में आते ही पुलिस ने नाजिम को गिरफ्तार कर लिया।

शर्मनाक बात तो ये है कि वीडियो पर जब लोगों की प्रतिक्रिया आई और उन्होंने क्रिएटर समेत शेख की निंदा की, तो वीडियो को डालने वाले अकॉउंट से उस प्रतिक्रिया पर आभार व्यक्त किया गया। बेकरी के मालिक अब्दुल सलाम ने वीडियो देखने के बाद खुद अब्दुल नाजिम शेख महमूद पर अचलपुल थाने में शिकायत दर्ज करवाई।

बता दें, खाद्य सामग्री पर थूक लगाकर उसे ग्राहकों के लिए तैयार करने की वीडियो पहली बार सामने नहीं आई है। इससे पहले शेरू मियाँ का भी एक वीडियो सामने आया था। शेरू मियाँ ठेली पर थूक लगा-लगाकर फलों को बेचने के लिए सजा रहा था।

जब लोगों के सामने ये वीडियो आई और लोगों ने शिकायत की तो उसकी बेटी फिजा ने ये कह दिया कि उसके पिता की नोट गिनने की पुरानी आदत है और वे अक्सर घर में भी कभी-कभी ऐसी हरकतें करते रहते हैं।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *