महाराष्ट्र के अमरावती की एक बेकरी में अब्दुल नाजिम शेख महमूद ब्रेड को चाटकर पैकिंग के लिए काट रहा था। इसका टिकटॉक वीडियो वायरल होने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
वीडियो में 29 वर्षीय अब्दुल नाजिम एक बेकरी में बैठा नजर आ रहा है। बैकग्राउंड में रमजान का गाना बज रहा है और वह ब्रेड को चाट-चाटकर पैकिंग के लिए टुकड़ों में काट रहा है।
यह वीडियो ऐसे वक़्त में सामने आया है कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय खोज रहे हैं। इससे पहले थूक लगाकर फल और सब्जी बेचने के वीडियो भी सामने आ चुके हैं।
अब्दुल नाजिम का वीडियो तारिक अंसारी नाम के टिकटॉक अकाउंट से बुधवार को अपलोड किया गया था। नाजिम की हरकत के कारण यह वीडियो बहुत तेजी से वायरल हुई। मामला संज्ञान में आते ही पुलिस ने नाजिम को गिरफ्तार कर लिया।
@Uppolice @dgpup @myogiadityanath @Republic_Bharat @aajtak
ये है तारिक अंसारी जो ब्रेड में थुख लगा कर लोगो को सप्लाई कर रहा था और वीडियो बना कर टिक टोक पर डाली मुझे शक है कि ये कोरोना का मरीज है निवेदन जांच हो और सख्त से सख्त सजा मिले इसको @tariqueansari645 pic.twitter.com/BFhr1kqEsQ— sandeep saini (@sandeep09442765) May 5, 2020
शर्मनाक बात तो ये है कि वीडियो पर जब लोगों की प्रतिक्रिया आई और उन्होंने क्रिएटर समेत शेख की निंदा की, तो वीडियो को डालने वाले अकॉउंट से उस प्रतिक्रिया पर आभार व्यक्त किया गया। बेकरी के मालिक अब्दुल सलाम ने वीडियो देखने के बाद खुद अब्दुल नाजिम शेख महमूद पर अचलपुल थाने में शिकायत दर्ज करवाई।
बता दें, खाद्य सामग्री पर थूक लगाकर उसे ग्राहकों के लिए तैयार करने की वीडियो पहली बार सामने नहीं आई है। इससे पहले शेरू मियाँ का भी एक वीडियो सामने आया था। शेरू मियाँ ठेली पर थूक लगा-लगाकर फलों को बेचने के लिए सजा रहा था।
जब लोगों के सामने ये वीडियो आई और लोगों ने शिकायत की तो उसकी बेटी फिजा ने ये कह दिया कि उसके पिता की नोट गिनने की पुरानी आदत है और वे अक्सर घर में भी कभी-कभी ऐसी हरकतें करते रहते हैं।