बिहार के रोहतास जिले में एक किशोरी से छेड़खानी के आरोपति को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर लोगों ने पथराव कर दिया। इस हमले में थानाध्य्क्ष सहित पाँच पुलिसकर्मी घायल हो गए। इससे पहले आरोपित ने किशोरी से छेड़खानी करते हुए उस पर चाकू से हमला कर दिया था। फिलहाल मामले को लेकर गांव में तनाव बना हुआ है।
हमारे गाँव #चेनारी में शांति दूत ने लड़की को रेप करने के कोशिश करते हुए चाकू मार दिया,@ @DrKumarVishwas @News18Bihar @Live_Hindustan @PIB_Patna @ips_gupteshwar @ANI
नाबालिग से छेड़खानी के बाद दो पक्षों में बवाल, पुलिस पर भी किया हमला – Live Hindustan https://t.co/0StwEWDPGX— Anil Kumar (@anilk9599) May 11, 2020
दैनिक भास्कर की खबर के मुताबिक रोहतास जिले के चेनारी थाना क्षेत्र के गांव पेबंदी में शनिवार (9 मई, 2020) को एक नाबालिग लड़की अपनी माँ के साथ छत पर सो रही थी। इस बीच मौका पाकर पड़ोस का ही महफूज अंसारी कई घरों की छतों को डाककर नाबालिग की छत पर पहुंच गया और लड़की के साथ छेड़खानी शुरू कर दी। जब इसका विरोध नाबालिग ने किया तो आरोपित उसे चाकू मारकर मौके से फरार हो गया।
इसकी जानकारी मिलते ही परिजनों ने घायल लड़की को रात में सीएचसी में भर्ती कराया। साथ ही किशोरी की मां ने आरोपित के खिलाफ थाने जाकर लिखित में शिकायत दर्ज कराई। लिखित में मिली शिकायत के बाद गांव में आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पहुंची पुलिस पर लोगों ने पथराव शुरू कर दिया।
इस हमले में थानाध्यक्ष राकेश कुमार सहित, विमलेश कुमार, दिनेश कुमार, आदि पाँच पुलिसकर्मी घायल हो गए, हालाँकि, कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने आरोपित महफूज अंसारी को गिरफ्तार कर लिया।
शनिवार देर रात हुई इस घटना और आरोपित की गिरफ्तारी के बाद पेबंदी गांव में रविवार (10 मई, 2020) दोपहर को एक बार फिर तनाव पैदा हो गया और देखते ही देखते दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए। इस दौरान दोनों ओर से जमकर पथराव हुआ। दोनों पक्षों के बीच घटों तक चले पथराव में 12 से अधिक लोग घायल हो गए।
सूचना पर एक बार फिर पुलिस फोर्स गांव में पहुंच गया, लेकिन लोगों ने पुलिस पर फिर से पथराव शुरू कर दिया। इसके बाद गांव में कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे आला अधिकारियों ने हालात पर काबू पाया। वहीं गांव के तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए रोहतास जिले के डीएम पंकज दीक्षित और एसपी सत्यवीर सिंह गांव में पहुंच गए।
दोनों अधिकारियों ने दोनों पक्ष के लोगों को समझाकर मामले में समझौता कराने की पहल की, लेकिन अधिकारियों की यह पहल नाकाम रही। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों के 12 से अधिक लोगों को पुलिस हिरासत में ले लिया। वहीं गांव में फिलहाल माहौल तनावपूर्ण देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात किया गया है।