Menu Close

हिंदू लड़की कविता कुमारी का अपहरण और धर्मांतरण : पाकिस्तान के मियां मिट्ठू ने कबूल करवाया इस्लाम

इस हमले में कट्टरपंथी नेता मियाँ मिट्ठू का हाथ सामने आया है !

कोरोना महामारी के बीच पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार लगातार जारी है। खबर है कि वहाँ एक बार फिर एक हिंदू लड़की का अपहरण करके उसका धर्मांतरण करवाया गया है।

लड़की की पहचान कविता कुमारी के रूप में हुई है और पूरा मामला सिंध प्रांत के घोटकी इलाके के बारझुंडी का है। बताया जा रहा है कि इस घटना के पीछे भी मियां मिट्ठू का ही हाथ है।

पाकिस्‍तानी मानवाधिकार कार्यकर्ता राहत ऑस्टिन के मुताबिक, कविता का पहले मुस्लिम कट्टरपंथियों द्वारा अपहरण किया गया और बाद में उसे मियां मिट्ठू के पास ले जाया गया। इसके बाद मियां मिट्ठू ने जबरन कविता को इस्‍लाम धर्म कबूल कराया।

ऑस्टिन ने इस मामले के संबंध में अपने ट्विटर पर एक वीडियो भी डाली है। वीडियो में कविता को मियां मिट्ठू के साथ बैठकर इस्लाम कबूल करते देखा जा सकता है।

गौरतलब है कि पाकिस्तान के सिंध प्रांत में ये पहला मामला नहीं है, जब सिंध प्रांत में किसी हिंदू लड़की को मियां मिट्ठू की ‘आर्मी’ ने जबरन धर्म परिवर्तन करवाया हो। इससे पहले पिछले साल महक केसवानी का भी एक मामला आया था। उस समय महक का धर्म परिवर्तन भी इसी मियां मिट्ठू ने करवाया था। और उससे भी पहले की बात करें तो, होली के अवसर पर घोटकी से ही 2 नाबालिग हिंदू बहनों रवीना और रीना को अगवा कर उनका धर्म परिवर्तन कराया गया था।

नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, ऑस्टिन कहते हैं कि मियां मिट्ठू के रसूख का अंजादा इस बात से लगाया जा सकता है कि पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान उसे अपना प्रेरणास्रोत बताते हैं। पाकिस्‍तान में सबसे शक्तिशाली कहे जानी वाली सेना के प्रमुख कमर जावेद बाजवा खुद उससे मिलने जाते हैं और उसे पैसे देते हैं। ऑस्टिन के मुताबिक मियां मिट्ठू की अपनी प्राइवेट आर्मी है और उसके ‘हरम’ में बड़ी संख्‍या में लड़कियाँ ‘सेक्‍स स्‍लेव’ के रूप में रहती हैं जो उसके अतिथियों को ‘खुश’ करने का काम करती हैं।

ऑस्टिन की मानें तो पाकिस्तान में धर्म परिवर्तन के इस खेल को बेहद सुनियोजित ढंग से चलाया जा रहा है। पाकिस्तान सरकार कट्टरपंथियों को आर्थिक, कानूनी, और प्रशासनिक मदद देती है और सिंध प्रांत में इस खेल को मौलवी मियां मिट्ठू के नाम से पहचाने जाने वाले पीर अब्दुल हक द्वारा चलाया जाचा है।

मियां मिट्ठू घोटकी के भारचुंडी दरगाह में रहता है और अगर कोई कट्टरपंथी, किसी लड़की का अपहरण करता है या फिर कोई लड़की धर्म परिवर्तन करना चाहती है, तो फिर उसे इसके पास लाया जाता है और ये फिर उसका इस्लाम में परिवर्तन कराता है।

साल 2016 के आँकड़ों के अनुसार, उसके खिलाफ 117 मामले दर्ज हो चुके हैं। पाकिस्तान में हिंदू लोग मियां मिट्ठू के खिलाफ कई बार सड़कों पर भी उतरे हैं। लोगों की माँग है कि उसे गिरफ्तार किया जाए। पाकिस्तान में ये इस्लामी कट्टरता खुलेआम चल रही है, जिसमें मियां मिट्ठू नाम के लोग बिना डरे अपराध करते हैं।

मियां मिट्ठू की तस्वीर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा के साथ भी देखी जा सकती है।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *