Menu Close

रांची: लॉकडाउन के बावजूद अनवर खान के घर इफ्तार, रोकने पहुंची पुलिस पर पथराव

लॉकडाउन के बावजूद झारखंड के रॉंची में इफ्तार का आयोजन किया गया। पुलिस मौके पर पहुॅंची तो लोगों ने हमला कर दिया। पथराव में पुलिस वैन क्षतिग्रस्त हो गया।

दैनिक जागरण की खबर के मुताबिक रॉंची के परहेपाठ में शुक्रवार (15 मई 2020) को अनवर खान के घर इफ्तार का आयोजन किया गया। इसमें सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियाँ उड़ाई गईं। इसकी जानकारी जैसे ही रातू पुलिस को हुई उसकी पीसीआर वैन-29 मौके पर पहुँच गई।

पुलिस को देख इफ्तार में शामिल लोगों ने पत्थरबाजी की। हमले की जानकारी पर रातू थाने से बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स गाँव में पहुँची। लेकिन इससे पहले ही हमले के आरोपित मौके से फरार हो गए।

प्रशिक्ष़ु एसपी के विजय शंकर ने बताया कि पहरेपाठ में कुछ लोगों ने पुलिस वैन पर हमला किया था। सूचना पर जब पुलिस गाँव में पहुँची, तो वहाँ कोई नहीं था। इस मामले में पुलिस आरोपितों के खिलाफ आगे की कार्रवाई करेगी।

आपको बता दें कि इससे पहले गुरुवार (13 मई 2020) को भी प्रखंड मुख्यालय में बिना प्रशासनिक अनुमति के इफ्तार का आयोजन किया गया था। इस मामले में रातू बीडीओ और सीओ की ओर से इफ्तार पार्टी में शामिल होने वाले 12 लोगों के खिलाफ लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।

इससे पहले शुक्रवार (1 मई 2020) की शाम को उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में मोहल्ला चौथइया पट्टी में स्थित जामा मस्जिद के सामने पप्पू नाम के एक युवक ने रमजान माह में इफ्तार का आयोजन किया था। लॉकडाउन के नियमों की अनदेखी करते हुए इफ्तार में काफी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए थे।

जेवर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मौके से इफ्तार पार्टी के आयोजक पप्पू और मौसम नाम के व्यक्ति को करीब शाम 7 बजे गिरफ्तार कर लिया था। साथ ही पुलिस ने पूछताछ के बाद इफ्तार पार्टी में शामिल होने वाले 19 लोगों के खिलाफ में लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया था।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *