5
शुक्रवार (15 मई, 2020) को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में जुमे की नमाज अदा करने के लिए लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतर आए। सुरक्षाबलों ने समझाने की कोशिश की तो पथराव शुरू कर दिया। आखिरकार हालात को काबू में करने के लिए पुलिस को आँसू गैस के गोलों का प्रयोग करना पड़ा।
कश्मीर के पुलवामा में मस्जिद में जुम्मे की नमाज की इजाजत नहीं देने पर लोग भड़के, पुलिस ने किया आंसू गैस के गोले का इस्तेमाल ।#Kashmir #Lockdown3 @asifsuhaf pic.twitter.com/a7JnSWmO2O
— News24 (@news24tvchannel) May 15, 2020
पुलवामा में इस तरह की यह पहली घटना नहीं है। अप्रैल में भी पुलवामा जिले के कसबायार द्रबगाम इलाके की जामिया मस्जिद में कुछ लोग नमाज अदा करने के लिए जमा हो गए। पुलिस द्वारा रोके जाने पर धक्कामुक्की की थी।